ADVERTISEMENT

अदाणी टोटल गैस ने जुटाई $375 मिलियन की बड़ी फंडिंग; भविष्य में बिजनेस प्लान के आधार पर पैसे जुटाने में मिलेगी मदद

ATGL ने ग्लोबल लेंडर्स के साथ 'ओवरऑल फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क' से जुड़ा समझौता किया है. इससे ATGL भविष्य में अपने बिजनेस प्लान के आधार पर फंडिंग सिक्योर करने में मदद मिलेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:31 PM IST, 20 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी टोटल गैस (ATGL) भारत में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) बिजनेस की सबसे बड़ी ग्लोबल फाइनेंसिंग पाने में कामयाब रही है. ग्लोबल लेंडर्स ने ATGL को 375 मिलियन डॉलर की पहली फंडिंग पर सहमति जताई है. समझौते के तहत 315 मिलियन डॉलर की इनीशियल कमिटमेंट का प्रबंध भी किया गया है.

दरअसल ATGL ने ग्लोबल लेंडर्स के साथ 'ओवरऑल फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क' से जुड़ा समझौता किया है. इससे ATGL को भविष्य में अपने बिजनेस प्लान के आधार पर फंडिंग सिक्योर करने में मदद मिलेगी.

शुरुआती फाइनेंसिंग में जिन इंटरनेशनल लेंडर्स ने हिस्सा लिया, उनमें BNP परिबास, DBS बैंक, मिजुहो बैंक, MUFG बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं.

इस मौके पर ATGL के CFO पराग पारिख ने कहा, 'ग्लोबल लेंडर्स की भागीदारी ट्रांजिशन फ्यूल के तौर पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की संभावनाओं की फिर से पुष्टि करती है. इस फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क से ATGL की ग्रोथ हो पाएगी और कैपिटल मैनेजमेंट प्लान बेस्ड भविष्य की फाइनेंसिंग के लिए ये एक आधार का काम करेगा.'

13 राज्यों के 34 इलाकों में पहुंच की योजना

इस व्यवस्था से ATGL को 13 राज्यों के 34 अधिकृत जियोग्राफिक एरियाज (GAs) में तेजी से अपने गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे भारत की आबादी का करीब 14% हिस्सा (20 करोड़ लोग) कवर होंगे.

कुलमिलाकर इस विस्तार से PNG और CNG इंफ्रा भारत में और भीतरी इलाकों तक फैल पाएगा. बता दें PNG और CNG उपयोग से पर्यावरण पर भी पॉजीटिव असर होता है. इस कवायद से 2030 तक एनर्जी बास्केट में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 6% से बढ़ाकर 15% पहुंचाने के सरकार के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT