टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने पिछले साल की तुलना में FY24 में अपने घाटे को 60% घटाकर 4,444.1 करोड़ रुपये कर दिया है. टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने पिछले साल 11,387.96 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का टर्नओवर इस साल के दौरान 23.7% बढ़कर 38,812 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 31,377 करोड़ रुपये था.
ग्रुप एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय और विस्तारा के एयर इंडिया के साथ चल रहे विलय के साथ खुद को कंसोलिडेट कर रहा है. एयर इंडिया ने 51,365 करोड़ रुपये का अपना उच्चतम कंसोलिडेटेड एनुअल ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 24.5% अधिक है.
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में 82% के मुकाबले पैसेंजर फैक्टर में भी 85% का सुधार देखा गया है. रिपोर्टिंग वर्ष के दौरान 55 घरेलू और 44 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन पर रोजाना 800 उड़ानों से 4 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी.
टाटा ग्रुप के पास तीन एयरलाइंस है एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX , जबकि विस्तारा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का ज्वाइंट वेंचर है.
ये पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि विस्तारा 11 नवंबर को अपनी अंतिम उड़ान संचालित करेगी, 12 नवंबर को एयर इंडिया के साथ विलय हो जाएगा.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के CEO आलोक सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि AIX कनेक्ट को 1 अक्टूबर को कंपनी में मर्ज कर दिया जाएगा.