ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स का एक और रिकॉर्ड! फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर विशाल कंटेनर शिप ने मुंद्रा पोर्ट पर डाला लंगर

मुंद्रा पोर्ट ने इससे पहले जुलाई 2023 में रिकॉर्ड 399 मीटर लंबाई और 16,652 TEUs की क्षमता वाले MV MSC हैम्बर्ग शिप को अकोमोडेट कर के रिकॉर्ड बनाया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:36 PM IST, 26 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी पोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये रिकॉर्ड है, अब तक के सबसे बड़े कंटेनर शिप को हैंडल करने का.

देश के उत्तर-पश्चिम तट पर स्थित APSEZ के फ्लैगशिप पोर्ट 'मुंद्रा' ने अब तक के सबसे बड़े कंटेनर जहाज का स्वागत करके एक और रिकॉर्ड बनाया है.

MSC अन्ना नामक इस शिप ने 26 मई को यहां लंगर डाला और इस तरह मुंद्रा पोर्ट ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बंदरगाह बन गया.

फुटबॉल के 4 मैदान के बराबर जहाज

MSC अन्ना एक प्रभावशाली और विशाल जहाज है, जिसकी कुल लंबाई 399.98 मीटर यानी करीब फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर है. साथ ही इसकी क्षमता 19,200 TEUs (Twenty-Foot Equivalent Units) है, जो इसे किसी भारतीय बंदरगाह पर आने वाली क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा कंटेनर जहाज बनाता है.

ऐसी क्षमता वाला एकमात्र पोर्ट है मुंद्रा

16.3 मीटर के अराइवल ड्राफ्ट (गहराई) वाले इस जहाज को केवल अदाणी ग्रुप के मुंद्रा पोर्ट में ही मैनेज किया जा सकता है. कारण कि देश का कोई अन्य बंदरगाह, इतने गहरे ड्राफ्ट वाले जहाज को अकोमोडेट नहीं कर सकता. मुंद्रा पोर्ट पर इस विशाल कंटेनर शिप ने करीब 12,500 TEUs का कार्गो एक्सचेंज किया, जो कि मुंद्रा पोर्ट की कार्गो कैपिसिटी दर्शाता है.

मुंद्रा पोर्ट ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

APSEZ के मुंद्रा पोर्ट ने इससे पहले जुलाई 2023 में रिकॉर्ड 399 मीटर लंबाई और 16,652 TEUs की क्षमता वाले MV MSC हैम्बर्ग शिप को अकोमोडेट कर के रिकॉर्ड बनाया था. मुंद्रा पोर्ट ने दुनिया के सबसे बड़े जहाजों को मैनेज करने की क्षमता दिखाई है और अब अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड कायम किया.

लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

मुंद्रा पोर्ट ने लगातार रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियां हासिल की है. इससे पहले 2023 की दूसरी छमाही के दौरान अक्टूबर में 16 MMT कार्गो को संभालने वाला देश का पहला पोर्ट बना.

इसके अलावा, इसका कंटेनर टर्मिनल CT-3 एक साल में 3 मिलियन TEU का मैनेजमेंट करने वाला देश के पहले बंदरगाह के रूप में स्थापित हुआ.

वहीं, नवंबर में टर्मिनल ने 3,00,000 TEU से अधिक मासिक हैंडलिंग रिकॉर्ड भी हासिल किया, जो भारत में किसी भी टर्मिनल द्वारा अब तक का सबसे ज्यादा है.

समुद्री व्यापार क्षमता बढ़ाने में APSEZ का बड़ा रोल

मुंद्रा में सबसे बड़े कंटेनर जहाज MSC अन्ना का आगमन न केवल बड़े जहाजों को संभालने की इसकी क्षमता दर्शाता है, बल्कि देश के समुद्री व्यापार क्षमताओं (Maritime Trade Capabilities) को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी दिखाता है.

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स (APSEZ) अपने पोर्ट्स गेटवेज से कस्टमर गेटवेज तक पूर्ण समाधान प्रोवाइड करती है. देश के पश्चिमी तट पर इसके 7 और पूर्वी तट पर 8 पोर्ट्स और टर्मिनल के साथ ये भारत की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है.

अपनी सुविधाओं के विस्तार के साथ आने वाले दिनों में APSEZ ग्लोबल शिपिंग और लॉजिस्टिक्स परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT