ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Byju's को झटका! नतीजों में देरी के बीच CFO अजय गोयल का इस्तीफा, वेदांता में हुई 'घर वापसी'

अजय गोयल, सोनल श्रीवास्तव की जगह लेंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. वेदांता ने अजय गोयल की जॉइनिंग को 'घर वापसी' कहा है.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी11:33 AM IST, 24 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एडटेक दिग्गज Byju’s की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी ने अबतक मार्च 2022 को खत्म वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों का ऐलान नहीं किया है, इस बीच कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोयल ने महज 6 महीने के अंदर ही अपना इस्तीफा दे दिया है.

बायूज से अलग होकर वेदांता में 'घर वापसी'

बायजू में आने से पहले अजय गोयल वेदांता रिसोर्सेज में डिप्टी CFO के पद पर काम कर रहे थे. अप्रैल 2023 में उन्होंने बायूज को जॉइन किया था. अजय गोयल वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वेदांता को फिर से जॉइन करेंगे. वेदांता की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के CFO का पदभार संभालेंगे, वो सोनल श्रीवास्तव की जगह लेंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. वेदांता ने अजय गोयल की जॉइनिंग को 'घर वापसी' कहा है.

कंपनी बायजू ने लंबे समय से FY22 के नतीजों का ऐलान नहीं किया है, कई बार डेडलाइन से चूकने के बाद कंपनी पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में अजय गोयल का अचानक से इस्तीफा देना बायूज के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि कंपनी को दिसंबर में अपने FY23 के नतीजों का भी ऐलान करना है.

बायजू में इस्तीफों की लंबी लिस्ट

बायूज ने प्रेसिडेंट-फाइनेंस नितिन गोलानी को प्रोमोट करके इंडिया चीफ फाइनेंस ऑफिसर नियुक्त किया है, साथ ही प्रदीप कनकिया को फाइनेंस डिपार्टमेंट का सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया है. कनकिया के पास इंडस्ट्री में 35 वर्षों का लंबा अनुभव है, इन्होंने प्राइस वॉटरहाउस और KPMG में लीडरशिप पदों पर काम किया है, जबकि गोलानी पहले आकाश एजुकेशन में चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर के पद पर थे.

अजय गोयल का इस्तीफा बायजू में पहला नहीं है, इसके पहले कई सीनियर लेवल के अधिकारी बायजू से नाता तोड़कर जा चुके हैं और इसकी एक पूरी लंबी फेहरिस्त है. इंडिया CEO मृणाल मोहित, चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्यूषा अग्रवाल, बायजू के क्लास 4-10 स्कूल सेगमेंट के बिजनेस हेड मुकुट दीपक और बायजू के ट्यूशन सेंटर बिजनेस के हेड हिमांशु बजाज जैसे सीनियर अधिकारियों ने बायजूज को हाल-फिलहाल में छोड़ा है. इसके अलावा चेरियन थॉमस जो कि कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे, उन्होंने भी इस्तीफा देकर कंपनी से किनारा कर लिया है.

WhiteHat Jr की CEO अनन्या त्रिपाठी ने भी कंपनी छोड़ दी है, लेकिन बायजू ने उनके इस्तीफे को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, कंपनी का कहना है कि इस्तीफे रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है. इस साल की शुरुआत में, स्टार्टअप में निवेशकों की अगुवाई करने वाले प्रमुख बोर्ड सदस्यों - प्रोसस के रसेल ड्रिसेनस्टॉक, पीक XV पार्टनर्स के GV रविशंकर और चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू - ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके ऑडिटर डेलॉइट ने भी लंबे समय से अटके फाइनेंशियल रिजल्ट्स का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT