कंपिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने PSP प्रोजेक्ट्स (PSP Projects Ltd.) में अदाणी इंफ्रा के 30.07% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. ये कदम तब उठाया गया है जब PSP ग्रुप की ऑर्डर बुक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अदाणी ग्रुप को दिया गया था, जिससे वे कंपनी के ऑर्डर वैल्यू में सबसे बड़े कंट्रीब्यूटर बन गए.
PSP ग्रुप को कुल 3,478.58 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें से करीब 1,631 करोड़ रुपये अकेले अदाणी ग्रुप से आए हैं. यह बड़ा योगदान CCI की ओर से अधिग्रहण को मंजूरी दिए जाने से ठीक पहले किया गया था.
पिछले साल नवंबर में अदाणी ग्रुप ने PSP प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी खरीदने की अपनी इच्छा जताई थी. बयान के मुताबिक अदाणी इंफ्रा ने शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत कंपनी के प्रोमोटर्स में से एक प्रह्लादभाई पटेल के पास मौजूद कंपनी के 1 करोड़ 19 लाख 19 हजार 353 इक्विटी शेयरों को खरीदने पर सहमति जताई थी.
2017 में BSE और NSE में लिस्टेड PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अप्रैल 2024 में QIP के जरिए 244 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी को एक फैमिली बिजनेस के रूप में देखा जाता है, जिसे मुख्य रूप से पटेल परिवार चलाता है, जिसमें प्रह्लादभाई पटेल, पूजा पटेल, सागर पटेल और शिल्पाबेन पटेल शामिल हैं.
ओनरशिप 'PSP फैमिली ट्रस्ट', 'PPP फैमिली ट्रस्ट' और 'SSP फैमिली ट्रस्ट' जैसे ट्रस्टों के जरिए रखा जाता है. अदाणी इंफ्रा के हालिया अधिग्रहण के साथ, अब वे पटेल परिवार के साथ कंपनी का संयुक्त नियंत्रण साझा करते हैं. 28 फरवरी को PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 1,764.12 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) के वर्क ऑर्डर और लेटर ऑफ इंटेंट मिलने की घोषणा की.
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स से 647.22 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सिटी साइड डेवलपमेंट
विट्ठल मंदिर से 411.72 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद में अदाणी मेडिसिटी एंड रिसर्च सेंटर का निर्माण
अदाणी रियल्टी से 139.93 करोड़ रुपये की लागत से शांतिग्राम, अहमदाबाद में एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का निर्माण
अदाणी एंटरप्राइजेज से 147.47 करोड़ रुपये की लागत से शांतिग्राम, अहमदाबाद में लीडरशिप गेस्ट हाउस का डिजाइन और निर्माण
अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 223.47 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयरसाइड और लैंडसाइड डेवलपमेंट
अदाणी एंटरप्राइजेज से 61.07 करोड़ रुपये की लागत से शांतिग्राम, अहमदाबाद में ट्रेनिंग सेंटर का डिजाइन और निर्माण
अहमदाबाद में असरवा सिविल अस्पताल परिसर में 51 करोड़ रुपये की लागत से विश्राम गृह का विकास