ADVERTISEMENT

धारावी की सूरत बदलने के लिए अदाणी ग्रुप ने UK-US की कंपनियों से मिलाया हाथ, सभी मिलकर बसाएंगे खूबसूरत शहर

अदाणी ग्रुप ने धारावी की योजनाओं को आकार देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन की फेमस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:25 PM IST, 01 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एशिया के सबसे बड़े स्‍लम धारावी की तस्‍वीर बदलने के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी 'धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट प्राइवेट लिमिटेड' (Dharavi Redevelopment Project Pvt. Ltd.) ने विदेशी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी दुनिया की टॉप ग्लोबल टीमों को अपने साथ जोड़कर धारावी की सूरत बदलेगी.

अदाणी ग्रुप ने धारावी की योजनाओं को आकार देने और डिजाइन करने के लिए अमेरिका की डिजाइनिंग फर्म सासाकी (Sasaki) के साथ पार्टनरशिप की है.

धारावी के पु‍नर्विकास के लिए अदाणी ग्रुप ने सासाकी के अलावा ब्रिटेन की कंसल्टेंसी फर्म बुरो हैपोल्ड (Buro Happold) और आर्किटेक्‍ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर (Hafeez Contractor) के साथ हाथ मिलाया है. इनके साथ ही सिंगापुर के एक्‍सपर्ट भी प्रोजेक्‍ट में शामिल होंगे.

सारे फर्म अपनी फील्‍ड के माहिर खिलाड़ी

एक बयान में कहा गया है कि रिवॉल्‍यूशनरी सोशल हाउसिंग और मुंबई में स्‍लम पुनर्वास प्राधिकरण प्रोजेक्‍ट्स के लिए पहचान बना चुके हफीज कॉन्ट्रैक्टर को शामिल करना DRPPL की सामाजिक जिम्‍मेदारी और इनोवेटिव डिजाइन सॉल्‍यूशन्‍स के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाता है.

वहीं, अमेरिकन फर्म सासाकी ग्‍लोबल स्‍तर पर 'सस्‍टेनेबल इनवॉयरनमेंट' बनाने में माहिर है, जबकि UK बेस्‍ड बुरो हैपोल्ड अपने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सॉल्‍यूशन्‍स के लिए जाना जाता है, जो शहरों के पर्यावरण और सामाजिक ताने-बाने के साथ काम करते हैं.

दुनिया मानेगी धारावी मॉडल का लोहा!

DRPPL के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने विश्वस्तरीय साझेदारों की विशेषज्ञता के साथ धारावी के लोगों की भावना से शहरी पुनर्विकास का एक मॉडल तैयार करने की उम्मीद करते हैं. दुनिया इस प्रोजेक्‍ट का लोहा मानेगी और इस मॉडल को अन्य शहरों में दोहराया जा सकता है.

बता दें कि अदाणी ग्रुप की ओर से पुनर्विकास के बाद धारावी में झुग्गियों की जगह एक खूबसूरत शहर दिखेगा. करीब 600 एकड़ में फैले धारावी में झुग्गी-झोपड़ी की जगह घर-ऑफिस, स्कूल, अस्पताल बनाए जाएंगे. इस विशाल प्रोजेक्‍ट को पूरा होने में कई साल लग सकते हैं. अदाणी ग्रुप ने नवंबर 2022 में धारावी रीडेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी और इसके रीडेवलपमेंट का जिम्‍मा उठाया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT