FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनी इमामी ने हेलिओस लाइफस्टाइल में पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. हेलिओस लाइफस्टाइल मेन्स ग्रूमिंग ब्रांड 'द मैन कंपनी' की मालिक है. इस अधिग्रहण के जरिए इमामी भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में विस्तार करेगी.
डील के बारे में बात करते हुए इमामी के CEO ने कहा कि हेलिओस का अधिग्रहण पूरा होने से तेजी से बढ़ते प्रीमियम मेन्स ग्रूमिंग सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति मजबूत होगी. दिसंबर 2017 में इमामी ने इसमें स्ट्रैटैजिक हिस्सेदारी खरीदी थी, इसके बाद हिस्सेदारी बढ़ाकर 50% किया. अब कंपनी ने अतिरिक्त 49.6% शेयर को भी खरीद लिया है.
इमामी के लिए प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट के कारोबार में अच्छे मौके हैं. द मैन कंपनी प्रीमियम मेन्स ग्रूमिंग में स्किन केयर, बॉडी केयर और फ्रेगरेंस कैटेगरी में प्रोडक्ट्स बनाती है.
इमामी के CEO NH भंसाली ने बताया कि FY24 में हेलिओस का टर्नओवर करीब ₹180 करोड़ का था. अब अधिग्रहण के बाद इमामी का टर्नओवर 5% बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि बाजार की चुनौतियों के बावजूद डिमांड अच्छी बनी हुई है. आगे के लिए शहरी डिमांड के साथ ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.
पिछले साल इमामी ने ना केवल परंपरागत दुकानों में बल्कि डिजिटल और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) चैनलों में भी करीब 50 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इस साल भी कंपनी जल्द ही प्रोडक्ट्स की नई सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी को नए प्रोडक्ट लॉन्च से FY25 के लिए डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है.
बोरोप्लस
झंडू
फेयर एंड हैंडसम
डर्मीकूल
FY24 में इमामी का टर्नओवर ₹2921.57 करोड़ था. मंगलवार को इसका शेयर 1.7% चढ़कर 825 रुपये पर बंद हुआ था.