ADVERTISEMENT

भारत उस ग्रोथ रेट को हासिल कर सकता जो चीन ने कई दशकों से हासिल की: जमशेद गोदरेज

जमशेद गोदरेज ने कहा कि अगर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कानूनी समर्थन हो तो लगभग 7-8% की वर्तमान ग्रोथ रेट 10-12% तक पहुंच सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:46 PM IST, 16 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

CII-सोराबजी ग्रीन बिजनेस सेंटर के चेयरमैन जमशेद गोदरेज ने कहा कि चीन ने हाल के दशकों में जो आर्थिक ग्रोथ दर्ज की है, भारत उसे दोहरा सकता है. जमशेद गोदरेज ने बुधवार को NDTV प्रॉफिट से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि CII का हमेशा से ये विचार रहा है कि 'ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत उस ग्रोथ रेट को हासिल नहीं कर सकता जो चीन ने कई दशकों से हासिल की है. हालांकि, इस तरह की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भारतीय उद्योग जगत और सरकार के बीच गहरे समन्वय की जरूरत होगी.

1979 और 2010 के बीच चीन की GDP औसतन 9.91% बढ़ी. इस अवधि के दौरान, चीन टॉप ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक के रूप में उभरा.

हालांकि, चीनी की अर्थव्यवस्था ने कोविड-19 झटके के बाद गति खो दी, इसकी ग्रोथ रेट 2023 में 5.2% तक सीमित रही. इसकी तुलना में, भारत महामारी के बाद की अवधि में "दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था" के रूप में उभरा है. FY24 में देश की GDP में 8.2% का विस्तार हुआ.

'इंफ्रास्ट्रक्चर को कानूनी मदद की जरूरत'

गोदरेज एंड बॉयस के चेयरमैन और MD ने कहा कि अगर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कानूनी समर्थन हो तो लगभग 7-8% की वर्तमान ग्रोथ रेट 10-12% तक पहुंच सकती है.

CII का मानना है कि मौजूदा ग्रोथ रेट निश्चित रूप से और अधिक हो सकती है. लेकिन इसके लिए हमें कानूनी सहायता की आवश्यकता है. हमारे पास अदालतों की स्वतंत्रता के साथ भारत में एक अच्छी कानूनी प्रणाली है, लेकिन ये बहुत धीमी है.

गोदरेज ने कहा, "कमर्शियल और लैंड विवादों को निपटाने में सालों लग जाते हैं, जो दिखाता है कि ये एक बहुत धीमा सिस्टम है, भारत को एक बेहतर कानूनी व्यवस्था की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन सुधारों के बिना GDP ग्रोथ रेट को मौजूदा स्तर से बढ़ाना मुश्किल होगा.

मानसिकता में बदलाव की जरूरत

गोदरेज ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई PM इंटर्नशिप योजना एक "अच्छा विचार" है, क्योंकि पूरे भारत में इंडस्ट्री को कुशल लोगों की कमी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनियां लोगों को ट्रेनिंग देने में काफी खर्च कर रही हैं. हालांकि, ऐसी योजनाओं को सफल बनाने के लिए, मानसिकता में बदलाव की भी आवश्यकता है.

"समझने के लिए समाज में बदलाव की जरूरत है, हर किसी को BA या MA की डिग्री के लिए जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. गोदरेज ने कहा, इसके विपरीत, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन जैसे हाई स्किल्ड वर्कर अधिक कमा सकते हैं. "हम भी इस तरह के स्किल को अच्छा क्यों नहीं मनाते हैं?"

उन्होंने कहा, ''भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र के लिए नौकरियों की कमी नहीं होनी चाहिए यदि आपके पास कुशल लोग हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT