ADVERTISEMENT

Jefferies on Adani Group: ग्रोथ की लंबी छलांग को तैयार अदाणी ग्रुप, 100 बिलियन डॉलर कैपेक्‍स प्‍लान पर नजर

जेफरीज इंडिया की एक हालिया इन्‍वेस्‍टर मीट में अदाणी ग्रुप ने न केवल बीते वित्त वर्ष में अपने मजबूत प्रदर्शन के बारे में बताया, बल्कि भविष्‍य की योजनाओं से भी अवगत कराया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:27 PM IST, 21 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के बड़े बिजनेस घरानों में से एक अदाणी ग्रुप न केवल देश में बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेजी से विस्‍तार कर रहा है. अहमदाबाद में जेफरीज इंडिया (Jefferies India Pvt. Ltd.) की ओर से आयोजित एक हालिया इन्‍वेस्‍टर मीट में अदाणी ग्रुप ने न केवल बीते वित्त वर्ष में अपने मजबूत प्रदर्शन के बारे में बताया, बल्कि भविष्‍य के इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान की रुपरेखा से भी अवगत कराया.

अदाणी ग्रुप अपनी लीवरेज पोजीशन को अगले चरण के ग्रोथ के लिए पर्याप्‍त रूप से मजबूत मान कर चल रहा है. जेफरीज के एक नोट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने इन्‍वेस्‍टर मीट में बताया कि उनकी कंपनियों ने FY 24 में मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की रूपरेखा तैयार की है. साथ ही 5 साल का CAGR 27% और व्यवसायों में बेहतर लीवरेज पोजीशन की रूपरेखा तैयार की है.

जेफरीज के नोट के अनुसार,

  • अदाणी ग्रुप की नजर अगले 10 वर्षों में एनर्जी ट्रांजीशन और डिजिटल इंफ्रा पर 100 बिलियन डॉलर कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च पर है.

  • अदाणी पोर्टफोलियो ने FY24 में 10 बिलियन डॉलर का EBITDA हासिल किया है.

  • अदाणी ग्रुप ने सालाना 40% की ग्रोथ हासिल की है.

  • अदाणी के इंफ्रा प्लेटफॉर्म बिजनेसेज के साथ बड़े कंज्यूमर बेस का फायदा मिलने की उम्मीद है.

  • अदाणी के कोर इंफ्रा प्लेटफॉर्म पर पहले से ही 35 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं.

  • कॉन्‍ट्रैक्‍टेड EBITDA, टोटल ग्रुप EBITDA का 80% है और कैश रिजर्व, लिए गए कर्ज से 20% से ज्‍यादा है.

  • इन आंकड़ों की बदौलत अदाणी ग्रुप का मैनेजमेंट ग्रुप लेवल पर किसी भी तरह का री-फाइनेंसिंग रिस्क नहीं देख रहा.

अदाणी एंटरप्राइजेज (BUY)

  • प्रबंधन को उम्मीद नहीं है कि कैपेक्‍स के दौरान नेट डेट-टू-एबिटा 5 गुना के आसपास पहुंच जाएगा.

  • अगले एक दशक में अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज का लक्ष्य कुछ चरणों में 3 मिलियन मीट्रिक टन (3MMT) कैपिसिटी स्थापित करके इमर्जिंग ग्रीन हाइड्रोजन अपॉर्च्‍यूनिटी का लाभ उठाना है.

  • अगले 2-3 वर्षों में, कंपनी का लक्ष्य मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेटअप और GH2 की टेस्‍ट फैसिलिटी का निर्माण पूरा करना है.

  • ग्रुप के एयरपोर्ट व्‍यवसाय का लक्ष्‍य सरकार के प्राइवेटाइजेशन प्‍लान के तहत बोली के जरिए नए एयरपोर्ट्स का ऑपरेशन अपने अंडर लेना है.

अदाणी (अंबुजा) सीमेंट लिमिटेड (BUY)

  • कंपनी अपना विस्‍तार 140 मीट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता तक कर रही है. इसमें 20 MTPA प्रोजेक्‍ट निर्माणाधीन है, जबकि 41 MTPA प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है.

  • पेन्ना सीमेंट लिमिटेड के हालिया अधिग्रहण से 14 MTPA क्षमता बढ़ेगी.

  • इससे अदाणी सीमेंट के समुद्री ट्रांसपो‍र्टेशन लॉजिस्टिक्स को मजबूती मिलेगी, जिसमें कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल होंगे.

  • अदाणी सीमेंट ने मध्यम अवधि में सभी सीमेंट कंपनियों को एक ही हेड में एकीकृत (Consolidate) करने की योजना बनाई है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (BUY)

  • कंपनी को 12-15 महीनों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की मजबूत बिड पाइपलाइन की उम्मीद है.

  • कंपनी 2.28 करोड़ मीटर के लिए 27,200 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्‍ट्स को क्रियान्वित कर रही है और वित्त वर्ष 2025 में 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर कैपेक्‍स का भी प्‍लान है.

  • कंपनी के लिए डिस्ट्रिक्ट कूलिंग एक नया फोकस एरिया है, जहां मैनेजमेंट महत्वपूर्ण ग्रोथ पो‍टेंशियल देखता है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

  • कंपनी चालू वित्त वर्ष में 6 गीगावाट कैपिसिटी ग्रोथ का टारगेट रखा है.

  • इसने पंप हाइड्रो प्रोजेक्‍ट के लिए भी काम शुरू कर दिया है.

  • कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता बढ़ाने संबंधी योजनाओं के रिस्‍क को कम करने के सप्‍लाई चेन में विविधता ला रही है.

अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर जेफरीज की राय

  • अदाणी एंटरप्राइजेज: BUY, TP 3,800, Upside 19%

  • ACC : BUY, TP 3,045, Upside 17%

  • अदाणी एनर्जी सॉल्‍यूशंस: BUY, TP 1,365, Upside 35%

  • अंबुजा सीमेंट्स: BUY, TP 735, Upside 12%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT