ADVERTISEMENT

LTIमाइंडट्री को CBDT से 792 करोड़ रुपये का PAN 2.0 कॉन्ट्रैक्ट मिला

फाइलिंग के अनुसार, इस आदेश को अगले 18 महीनों में लागू करने की योजना है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:45 PM IST, 07 Aug 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

LTIमाइंडट्री लिमिटेड को भारत सरकार के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से भारत के PAN (स्थायी खाता संख्या) ढांचे में बदलाव लाने के लिए 792 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी PAN 2.0 परियोजना के लिए बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, स्वचालन और चल रहे संचालन सहित संपूर्ण तकनीकी ढांचे का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगी.

इसमें कहा गया है, "सरकार से नागरिक पहल के एक भाग के रूप में, ये PAN 2.0 परियोजना सभी PAN और TAN सेवाओं को एक सिंगल, व्यवस्थित डिजिटल प्लेटफॉर्म में तैयार करेगी, जिससे नागरिकों और व्यवसायों के लिए भारत की प्रमुख वित्तीय पहचान प्रणालियों में से एक तक पहुंच और प्रबंधन करना आसान हो जाएगा."

फाइलिंग के अनुसार, इस आदेश को अगले 18 महीनों में लागू करने की योजना है.

LTIMindtree एक उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपूर्ण PAN सेवा, जिसमें आवेदन, सत्यापन, छपाई और डिलिवरी शामिल है, को कवर करने वाला एक डिजिटल AI इकोसिस्टम मुहैया कराएगी. कंपनी ने कहा, "ये सरकार की ई-गवर्नेंस पहल के अनुरूप है जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को डिजिटल माध्यमों से सेवाएं प्रदान करना है."

LTIMindtree के CEO और प्रबंध निदेशक वेणु लाम्बू ने कहा, "हमें इस अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म के निर्माण का दायित्व मिलने पर गर्व है." उन्होंने कहा, "PAN 2.0 यह प्रदर्शित करने का एक प्रमुख अवसर है कि कैसे AI और तकनीक नागरिकों के दैनिक अनुभव को बेहतर बना सकती है."

कंपनी के अनुसार, इसके दायरे में AI आधारित डीडुप्लीकेशन के साथ मौजूदा PAN डेटा को माइग्रेट करना और आधार डेटा वॉल्ट के साथ सुरक्षित एकीकरण; डेटा सेंटर, आपदा रिकवरी साइट, नेटवर्क संचालन केंद्र और सुरक्षा संचालन केंद्र जैसे मजबूत बुनियादी ढांचे की स्थापना; ITD परिसरों में परिचालन सुविधाएं स्थापित करना शामिल है; और नागरिक सहायता के लिए एक कॉल सेंटर, बहुभाषी हेल्पडेस्क और शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित करना.

कंपनी अनुपालन और गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट और प्रमाणन प्रक्रियाओं का प्रबंधन भी करेगी, साथ ही प्लेटफ़ॉर्म को विश्वसनीय, सुरक्षित और स्केलेबल बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक संचालन और रखरखाव भी प्रदान करेगी.

दोपहर 12 बजे तक LTIMindtree के शेयर 0.80% गिरकर 4,995 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.61% की गिरावट आई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT