ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारोंं में मार्केट शेयर बढ़ाएगी मार्स रिगली, प्रीमियम चॉकलेट गिफ्ट पैक करेगी लॉन्च

कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम चॉकलेट गिफ्टिंग मार्केट का 50% हिस्सा हासिल करना है
NDTV Profit हिंदीसेसा सेन
NDTV Profit हिंदी05:10 PM IST, 26 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

M&M, स्निकर्स (Snickers) और गैलेक्सी चॉकलेट (Galaxy) बनाने वाली कंपनी मार्स (Mars) ने फैस्टिव सीजन से पहले भारत के बढ़ते गिफ्टिंग बाजार में कदम रखा है. ग्लोबल और स्थानीय कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक रणनीतिक कदम है.

मार्स रिगले इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निखिल राव ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि कंपनी चॉकलेट और कन्फेक्शनरी मैन्युफैक्चर प्रीमियम गिफ्टिंग मार्केट को टार्गेट कर रही है, जो मास कैटेगरी की 3% ग्रोथ की तुलना में 20% की मजबूत ग्रोथ का अनुभव कर रहा है.

उन्होंने बताया कि गैलेक्सी ज्वेल्स (Galaxy Jewels) के गिफ्ट पैक दो आकार में पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 299 और 549 रुपये है. ये दुकानों के साथ-साथ ई-कॉमर्स चैनलों में इसे उपलब्ध कराने की भी योजना बना रहे है

गिफ्टिंग सेगमेंट में 50% बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य

राव ने कहा, "गैलेक्सी ज्वेल्स शानदार पैकेजिंग में आती है. राव ने कहा कि मार्स का अगले 10 सालों में गिफ्टिंग सेगमेंट में लगभग 50% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का टार्गेट है. कंपनी हले से ही मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बाजारों में गैलेक्सी ज्वेल्स के साथ बाजार में हैं, जहां इसे लगभग 50% बाजार हिस्सेदारी प्राप्त है.

मोंडेलेज (Mondelez) और फेरेरो रोचर (Ferrero Rocher) के साथ-साथ फैबेल (Fabelle) जैसे चॉकलेट ब्रांड, त्योहारों के दौरान एक्स्ट्रा गिफ्टस के साथ विशेष पैकेजिंग में आते हैं. ऐसा लगता है कि मार्स इस साल जून में केरल में गैलेक्सी ज्वेल्स को रोल आउट करने की उर आगे बढ़ रहा है.

कैसा है भारत का चॉकलेट बाजार

IMARC ग्रुप के अनुसार, भारत का चॉकलेट बाजार 2.6 बिलियन डॉलर का है, जिसके 2032 तक 5.3 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है, जो 2024 से 2032 तक 7.7% की ग्रोथ रेट को दर्शाता है. मार्केट रिसर्च फर्म इस ग्रोथ का श्रेय कई कारणों को देती है, जिसमें ई-कॉमर्स का विस्तार और गिफ्टिंग कल्चर शामिल है. हालांकि, भारत में सालाना चॉकलेट खपत मात्र 150 ग्राम है, जो यूरोप में प्रति व्यक्ति 5-9 किलोग्राम की तुलना में बहुत कम है.

नीलसन (Nielsen) के आंकड़ों के मुताबिक, गैलेक्सी (Galaxy) ने साल की पहली छमाही में 16.5% की ग्रोथ की है, जो देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला चॉकलेट ब्रांड बन गया है. राव ने कहा, "ब्रांड ने लॉन्च के बाद से भारत में तेज गति देखी है और हम साल की दूसरी छमाही में इस ग्रोथ में तेजी लाने की उम्मीद करते हैं.

गैलेक्सी भारत में सबसे बड़ा चॉकलेट ब्रांड बनने के लिए स्निकर्स से आगे निकल सकता है. ये गैलेक्सी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT