स्विगी खेल जगत में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry Of Corporate Affairs) ने स्विगी स्पोर्ट्स (Swiggy Sports) के गठन को मंजूरी दे दी है.
स्विगी स्पोर्ट्स, अलग-अलग टूर्नामेंट्स में स्पोर्ट्स टीम को खरीदने और उन्हें मैनेज करने का काम करेगी. कुल मिलाकर कंपनी स्पोर्ट्स, मनोरंजन और रीक्रिएशन एक्टिविटीज के धंधे में रहेगी.
3 दिसंबर को कंपनी के फूड मार्केट प्लेस बिजनेस के CEO रोहित कपूर ने एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में कहा था कि पिकलबॉल में निवेश कर स्विगी जल्दी एंट्री का फायदा उठाना चाहेगी. पिकलबॉल टेनिस की तरह का खेल है, जो दुनिया में काफी लोकप्रियता पा रहा है.
बता दें मुंबई के क्रिकेट क्लब में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग का पहला संस्करण खेला जाना है. इस लीग पूर्व टेनिस खिलाड़ी गौरव नाटेकर और आरती पोनप्पा ने गठित किया है. लीग में फिलहाल 6 टीम; मुंबई, पुणे, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद हैं.
नए-नए बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं फूड डिलिवरी कंपनियां
कंपनी फूड डिलिवरी के अलावा क्विक-कॉमर्स में भी है. कुछ दिनों पहले ही स्विगी (Swiggy) ने अपने क्विक-कॉमर्स आर्म इंस्टामार्ट के लिए एक स्टैंडअलोन एप्लिकेशन यानी ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है. वर्तमान में, ये सर्विस इंटीग्रेटेड स्विगी ऐप के माध्यम से दी जाती है. नए ऐप के लॉन्च के बाद भी इंस्टामार्ट की सर्विस स्विगी के इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी मिलती रहेगी.
स्विगी ने हाल ही में इवेंट टिकट बुकिंग के लिए 'सीन्स' फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर से लोग लाइव इवेंट और पार्टियों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.