ADVERTISEMENT

ICICI बैंक से IFBI के 19 लाख शेयर खरीदेगी NIIT, ये है डील की पूरी डिटेल

ICICI बैंक की NIIT-IFBI में पूरी 18.8% हिस्सेदारी की बिक्री से 4.7 से 6.58 करोड़ रुपये मिलेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:09 AM IST, 20 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ICICI बैंक से IFBI के 19 लाख शेयर NIIT खरीदेगी. कंपनी ने ये जानकारी खुद दी है और बताया है कि वो इंडिविजुअल शेयरधारकों से IFBI के 50,000 शेयर खरीदेगी.

NIIT ने कहा "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि NIIT Limited (“कंपनी”) ने बैठक में कई खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी है -

  • NIIT इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग लिमिटेड (IFBI), जो कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी है, इसके 19 लाख इक्विटी शेयर, जो कुल जारी और पेडअप शेयर कैपिटल का 18.79% हैं, ICICI बैंक से; और

  • इंडिविजुअल शेयरधारकों से IFBI के 50,000 इक्विटी शेयर, जो कुल जारी और पेडअप शेयर कैपिटल का 0.49% हैं," कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा.

शेयरों की खरीद के बाद IFBI NIIT की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.

ICICI बैंक की NIIT-IFBI में पूरी 18.8% हिस्सेदारी की बिक्री से 4.7 से 6.58 करोड़ रुपये मिलेंगे. शनिवार को, ICICI बैंक के बोर्ड ने NIIT-IFBI में पूरी 18.8% हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दी. हिस्सेदारी की बिक्री 30 सितंबर, 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है.

ICICI बैंक ने मार्च में खत्म तिमाही के लिए मुनाफे (PAT) में 18% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 12,630 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स के अनुमान 11,669 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना 11% बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई. नतीजतन, बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन जनवरी-मार्च में 4.41% रहा, जो एक तिमाही पहले 4.25% और एक साल पहले 4.40% था. ICICI बैंक ने 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी प्रस्ताव दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT