ADVERTISEMENT

HSBC ने नायका का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर 8% उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा

ब्रोकरेज फर्म HSBC ग्लोबल रिसर्च ने शेयर पर 'BUY' की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 240 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:34 PM IST, 09 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) के शेयरों मे 8% से ज्यादा की उछाल दिखा, जो कि एक साल में सबसे अधिक है. ब्रोकरेज फर्म HSBC ग्लोबल रिसर्च ने एक नोट में कहा कि नायका स्किन और पर्सनल केयर में लंबी अवधि का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. HSBC को उम्मीद है कि BPC ई-कॉमर्स बाजार आने वाले दशक में सालाना 20-30% कंपाउंड ग्रोथ से बढ़ेगा, इसमें डबल डिजिट की ग्रोथ होगी.

नायका का पैन-इंडिया नेटवर्क, स्किन और पर्सनल केयर का बढ़ता पोर्टफोलियो और लॉयल कस्टमर आधार HSBC के पॉजिटिव आउटलुक का कारण हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडस्ट्री की ग्रोथ सुस्त रही, जबकि नायका ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की.

कंपनी को उम्मीद है कि BPC वर्टिकल की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ 25 से 30% में होगी और तीसरी तिमाही में नेट सेल्स वैल्यू ग्रोथ करीब 20% रहेगी. सोमवार को अपने बिजनेस अपडेट में, कंपनी ने कहा कि नायका फैशन ने दिसंबर तिमाही में मजबूत ग्रोथ दिखाई है, जिसमें GMV ग्रोथ लगभग 40% होने की उम्मीद है और NSV ग्रोथ 30 से 35% में होने की उम्मीद है.

कंपनी के शेयरों में उछाल

NSE पर नायका का शेयर कारोबार के दौरान 8.31% बढ़कर 191.60 रुपये पर पहुंच गया, जो 11 नवंबर, 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है.

पिछले 12 महीनों में शेयर 24.16% बढ़ा है, दिन में वॉल्यूम 30 दिन के औसत का 7 गुना रहा. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 14 ने स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है, पांच ने 'HOLD' की सलाह दी है और इतने ही ने 'SELL' का सुझाव दिया है, शेयर के प्राइस टार्गेट में 17.2% की बढ़त हो सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT