ADVERTISEMENT

पतंजलि आयुर्वेद के होम, पर्सनल केयर बिजनेस को खरीदेगी पतंजलि फूड्स, 1,100 करोड़ रुपये में होगी डील

ये अधिग्रहण एक रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन के रूप में है क्योंकि PAL पतंजलि फूड्स के प्रमोटरों में से एक है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:46 AM IST, 02 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Ltd.) को पतंजलि आयुर्वेद (PAL) के होम और पर्सनल केयर बिजनेस को खरीदने की मंजूरी मिल गई है, सोमवार को कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस डील में सेगमेंट की वैल्यू 1,100 करोड़ रुपये है, क्योंकि इसका लक्ष्य FMCG के क्षेत्र में तेजी से अपनी स्थिति को और मजबूती देना है. इस डील के लिए पैसों का भुगतान पांच किस्तों में किया जाएगा.

क्या है डील, कैसे होगा भुगतान? 

CCI और शेयरहोल्डर के साथ साथ SBI की मंजूरियां मिलने के बाद 220 करोड़ रुपये की पहली किस्त का भुगतान किया जाएगा. जब बिजनेस अंडरटेकिंग से जुड़ी सभी एसेट्स का ट्रांसफर हो जाएगा, तब इसके बाद 55 करोड़ रुपये की अंतिम किस्त का बाद में भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा अलग से कंपनियों के बीच बाकी शर्तों के साथ 3% टर्नओवर-बेस्ड फीस के लिए 20-साल के लाइसेंसिंग व्यवस्था पर सहमति हुई है. पतंजलि फूड्स ने कहा, 'इस अधिग्रहण से 'पतंजलि' ब्रांड FMCG प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का कंसोलिडेशन होगा.

31 मार्च, 2024 तक, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद के पास पतंजलि फूड्स में 32.4% हिस्सेदारी थी. नॉन-फूड बिजनेस उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि फूड्स और हर्बल पार्क में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से ऑपरेट होता है, 31 मार्च, 2024 को खत्म साल के लिए PAL का कारोबार लगभग 6,199 करोड़ रुपये था.

डील में कौन-कौन शामिल

ये अधिग्रहण एक रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन के रूप में है क्योंकि PAL पतंजलि फूड्स के प्रमोटरों में से एक है. इसमें शामिल प्रमुख व्यक्तियों में पतंजलि फूड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और पतंजलि आयुर्वेद के डायरेक्टर राम भरत शामिल हैं; और पतंजलि फूड्स के चेयरमैन और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण PAL की 98.54% इक्विटी रखते हैं. ये डील में कोई शेयर हासिल नहीं किया जा रहा है - बल्कि ये पूरी तरह से लाइसेंसिंग अधिकारों और संबंधित भुगतानों पर केंद्रित है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT