Paytm ने रिजर्व बैंक के Paytm पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को तत्काल बैन लगाने पर प्रतिक्रिया दी है. Paytm ने एक्सचेंजो को दिए गए जवाब में कहा है कि Paytm पेमेंट्स बैंक तत्काल प्रभाव से RBI के सभी निर्देशों का पालन करेगा.
Paytm के मौजूदा ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कंपनी पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए थर्ड पार्टी बैंकों से करार करेगी. Paytm ने ये भी साफ किया है कि पेमेंट गेटवे मौजूदा मर्चेंट्स (दुकानदारों) को पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराता रहेगा. इस बिजनेस पर RBI के आदेशों का असर नहीं होगा. यही नहीं Paytm QR, Paytm साउंडबॉक्स, Paytm Card मशीन जैसे ऑफलाइन सर्विसेज भी पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
Paytm ने RBI के फैसले से होने वाले नुकसान का भी आकलन किया है. उसके मुताबिक RBI के फैसले से सलाना EBITDA पर ज्यादा से ज्यादा 300 से 500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
हम आपको बता दें कि RBI ने मार्च 2022 में ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी. ये पाबंदी अब भी जारी है. बुधवार को आए RBI के बयान के मुताबिक अब 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक किसी ग्राहक के खातों पर कोई डिपॉजिट नहीं ले पाएगा. हालांकि पेटीएम बैंक के मौजूदा ग्राहकों को बैलेंस निकालने की इजाजत रहेगी.