ADVERTISEMENT

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट, नए एनर्जी बिजनेस को लेकर चिंता है बड़ी वजह

RIL के लिए इक्विटी पर रिटर्न (RoE) और RoCE पर रिटर्न वर्तमान में 10% से नीचे है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:15 PM IST, 04 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर हफ्ते के आखिरी दिन भी कमजोरी है. निफ्टी मौजूदा कमजोरी के बावजूद पिछले 6 महीने में 11% से ज्यादा चढ़ चुका है, मगर रिलायंस का शेयर इसी अवधि में 10% से ज्यादा लुढ़क चुका है.

इस शेयर पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स ने कंपनी के नए एनर्जी बिजनेस पर चिंता व्यक्त की है. ICICI सिक्योरिटीज के प्रबल सेन ने कहा कि RIL के नए एनर्जी बिजनेस की जटिलताओं ने कंपनी के सामने चुनौतियां बढ़ा दी हैं.

सेन ने कहा कि हालांकि नया एनर्जी बिजनेस शुरुआती अनुमानों के मुकाबले गिर रहा है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इससे लंबी समय में स्टॉक पर कोई खास असर पड़ेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि रिलायंस अपने नए एनर्जी बिजनेस में कैपेक्स बढ़ा रही है, हालांकि कंपनी के रिटेल सेगमेंट में रफ्तार धीमी होती दिख रही है.

इसके अलावा, उन्होंने तेल कारोबार में मार्जिन अस्थिरता को चिंता बताया. सेन को उम्मीद है कि कुल EBITDA में ऑयल-टू-केमिकल्स सेगमेंट का योगदान भविष्य में घटकर लगभग 28 से 29% हो जाएगा. उनका मानना है कि अगर RIL मौजूदा कमोडिटी बिजनेस से नए एनर्जी बिजनेस के इस ट्रांजिशन को सफलता से कर लेता है तो ये फायदेमंद होगा.

सेन ने आगाह किया कि RIL के लिए इक्विटी पर रिटर्न (RoE) और पूंजी नियोजित पर रिटर्न (RoCE) वर्तमान में 10% से नीचे है. उन्होंने ये भी बताया कि कैपेक्स रन रेट में मंदी अनुमान से धीमी रही है.

देवेन चोकसी की क्या है राय

DR चौकसी फिनसर्व के MD देवेन चोकसी ने निवेशकों को RIL के कारोबार को दो सेगमेंट में विचार करने की सलाह दी है: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट और कस्टमर-सेंट्रिक डिवीजन. उन्होंने कहा कि रिलायंस के रिटेल कारोबार ग्रोथ कर रहे हैं. चोकसी ने RIL के शेयर वैल्यू में हालिया गिरावट के लिए फंडामेंटल कमजोरियों के बजाय ब्रॉड मार्केट टेक्निकल फैक्टर को जिम्मेदार ठहराया.

इससे पहले गुरुवार को, एंबिट कैपिटल प्राइवेट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर अपनी "सेल" रेटिंग बरकरार रखी, जिसमें कहा गया कि कंपनी के भविष्य पर सवाल है, कारोबार की स्थिति भी साफ नहीं. इसमें कहा गया है कि InvITs के जरिये कर्ज घटाने के तरीके अभी स्पष्ट नहीं है. ब्रोकरेज ने कहा कि ऑयल एंड गैस कारोबार और कंज्यूमर बिजनेस को छोड़कर रिलायंस ग्रुप की अन्य यूनिट्स से कोई रिटर्न नहीं मिल रहा है.

देखें RIL के शेयर का परफॉर्मेंस

दोपहर 1:42 बजे तक कंपनी का शेयर 1.20% गिरकर 2,780.25 रुपये पर आ गया. पिछले 12 महीनों में इसमें 21.26% की ग्रोथ हुई है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 31 पर था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 36 एनालिस्ट में से 25 'खरीद' रेटिंग बनाए रखते हैं, 8 'होल्ड' की सलाह देते हैं और 3 'बेचने' का सुझाव देते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT