ADVERTISEMENT

Rising Rajasthan रोड शो में बोले करण अदाणी- राजस्‍थान हमारा बड़ा ग्रोथ पार्टनर; इंडस्‍ट्रीज से बोले CM- पधारो म्‍हारे देश

करण अदाणी ने कहा, 'अदाणी फाउंडेशन के जरिये हमने लोगों की स्थाई आजीविका पर काम किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:30 PM IST, 30 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो कार्यक्रम में अदाणी ग्रुप की ओर से शामिल हुए अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के मैनेजिंग डायरेक्‍टर करण अदाणी (Karan Adani) ने कहा कि राजस्थान, अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर है.

उन्‍होंने कहा कि अदाणी ग्रुप ने राजस्‍थान में 70 हजार करोड़ का निवेश किया है, जिससे प्रदेश में करीब 37,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं.

करण अदाणी के संबोधन की प्रमुख बातें:

  • राजस्थान अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर है

  • जैसलमेर, बाड़मेर में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से 5GW का सोलर पार्क शुरू किया है

  • राज्य में हमारे 3 सीमेंट्स प्लांट्स हैं, जिसमें हमने 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

  • कवई में थर्मल पावर जेनरेशन में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी हमने निवेश किया है

  • अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में अबतक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

  • इस निवेश से राजस्थान में 37,000 नौकरियां पैदा हुई हैं

  • अदाणी फाउंडेशन के जरिये हमने लोगों की स्थाई आजीविका पर काम किया है.

  • हेल्थ, एजुकेशन और न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन काम करता है

  • राजस्थान के 239 गांवों के 3.35 लाख लोगों तक हम पहुंचे हैं

₹4.5 लाख करोड़ निवेश, 6.78 लाख जॉब्‍स!

राइजिंग राजस्‍थान के प‍हले रोड शो कार्यक्रम में कुल 4.5 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हस्‍ताक्षर किए गए. अलग-अलग कंपनियों के इतने बड़े निवेश से करीब 6.78 लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्‍मीद है.

दुनिया ने सुनी 'पधारो म्हारे देश' की पुकार: CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, 'पधारो म्हारे देश की पुकार देश ही नहीं पूरी दुनिया तक जाती है. मैं राजस्थान की सोंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाने का न्योता देने आया हूं.' उन्‍होंने कहा कि राजस्थान में जिन्होंने उद्योग लगाया, उनमें से कोई वापस नहीं गया. यहां 1 इंडस्‍ट्री लगाने से शुरू करके लोग 3 से 4 इंडस्‍ट्री तक पहुंचे हैं.

CM के संबोधन की बड़ी बातें

  • हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाने वाला वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं

  • हमने सभी देशों, प्रदेशों के लिए 1-1 IAS को नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है

  • निवेशकों के अनुकूल नीतियों के लिए नई नीतियां और पॉलिसी बना रहे हैं

  • राजस्थान सरकार सिर्फ MOU करने में ही नहीं उसे धरातल पर उतारने में यकीन रखती है

  • परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए राजस्थान सरकार हर तरह से मदद करेगी

  • राजस्थान, शादियों और फिल्म शूटिंग के लिए भी अहम डेस्टिनेशन है

  • राजस्थान को बेहतर रेल कनेक्टिविटी का सौभाग्य मिला हुआ है

  • 4 घंटे में राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • इंडस्‍ट्री की सभी जरूरत का ध्यान रखेंगे, किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पहला रोड शो

'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का ये पहला रोड शो है. देश की आर्थिक राजधानी में हो रहे इस कार्यक्रम की अगुवाई राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में उभरते राजस्थान, राज्य में हो रहे औद्योगिक परिवर्तन और निवेश को लेकर आयोजित इस रोड शो में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियाें ने अपने अनुभव साझा किए.

दिसंबर में होगा ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट समिट

इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन होगा. उद्योग और वाणिज्य विभाग, BIP और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (RIICO) की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में निवेश और काम करने के लिए आकर्षित करना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT