'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो कार्यक्रम में अदाणी ग्रुप की ओर से शामिल हुए अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी (Karan Adani) ने कहा कि राजस्थान, अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर है.
उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में 70 हजार करोड़ का निवेश किया है, जिससे प्रदेश में करीब 37,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं.
राजस्थान अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर है
जैसलमेर, बाड़मेर में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से 5GW का सोलर पार्क शुरू किया है
राज्य में हमारे 3 सीमेंट्स प्लांट्स हैं, जिसमें हमने 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है
कवई में थर्मल पावर जेनरेशन में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी हमने निवेश किया है
अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में अबतक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है
इस निवेश से राजस्थान में 37,000 नौकरियां पैदा हुई हैं
अदाणी फाउंडेशन के जरिये हमने लोगों की स्थाई आजीविका पर काम किया है.
हेल्थ, एजुकेशन और न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन काम करता है
राजस्थान के 239 गांवों के 3.35 लाख लोगों तक हम पहुंचे हैं
राइजिंग राजस्थान के पहले रोड शो कार्यक्रम में कुल 4.5 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हस्ताक्षर किए गए. अलग-अलग कंपनियों के इतने बड़े निवेश से करीब 6.78 लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, 'पधारो म्हारे देश की पुकार देश ही नहीं पूरी दुनिया तक जाती है. मैं राजस्थान की सोंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाने का न्योता देने आया हूं.' उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिन्होंने उद्योग लगाया, उनमें से कोई वापस नहीं गया. यहां 1 इंडस्ट्री लगाने से शुरू करके लोग 3 से 4 इंडस्ट्री तक पहुंचे हैं.
हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाने वाला वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
हमने सभी देशों, प्रदेशों के लिए 1-1 IAS को नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है
निवेशकों के अनुकूल नीतियों के लिए नई नीतियां और पॉलिसी बना रहे हैं
राजस्थान सरकार सिर्फ MOU करने में ही नहीं उसे धरातल पर उतारने में यकीन रखती है
परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए राजस्थान सरकार हर तरह से मदद करेगी
राजस्थान, शादियों और फिल्म शूटिंग के लिए भी अहम डेस्टिनेशन है
राजस्थान को बेहतर रेल कनेक्टिविटी का सौभाग्य मिला हुआ है
4 घंटे में राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
इंडस्ट्री की सभी जरूरत का ध्यान रखेंगे, किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे
'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का ये पहला रोड शो है. देश की आर्थिक राजधानी में हो रहे इस कार्यक्रम की अगुवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में उभरते राजस्थान, राज्य में हो रहे औद्योगिक परिवर्तन और निवेश को लेकर आयोजित इस रोड शो में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियाें ने अपने अनुभव साझा किए.
इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन होगा. उद्योग और वाणिज्य विभाग, BIP और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (RIICO) की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में निवेश और काम करने के लिए आकर्षित करना है.