ADVERTISEMENT

4 सरकारी कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा; SJVN, SECI, NHPC और रेलटेल की एंट्री

SJVN, SECI, NHPC और रेलटेल की एंट्री के बाद अब नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनियों की कुल संख्या 25 हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:11 PM IST, 30 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सरकार ने 4 सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया है. SJVN, SECI, NHPC और रेलटेल कॉर्प को अब नवरत्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. नवरत्न कंपनियों की संख्या बढ़कर अब 25 हो गई है.

दरअसल नवरत्न दर्जा मिलने से ज्यादा फाइनेंशियल और ऑपरेशनल छूट मिलती है. इसके तहत सरकार की इजाजत के बिना 1,000 करोड़ रुपये या नेटवर्थ का 15% तक का निवेश करने की छूट मिलती है. नवरत्न कंपनियां विदेश में ज्वाइंट वेंचर भी बना सकती हैं.

रेलटेल

रेलटेल 22वीं नवरत्न कंपनी होगी. ये रेल मंत्रालय के अधीन सरकारी कंपनी/CPSE (सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) है. FY24 में कंपनी की सालाना आय 2,622 करोड़ रुपये और मुनाफा 246 करोड़ रुपये रहा था.

SECI

वहीं SECI (सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23वीं नवरत्न कंपनी के तौर पर मान्यता दी है. SECI नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी है, जिसका FY24 में एनुअल टर्नओवर 13,035 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मुनाफा 436 करोड़ रुपये था.

NHPC

NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) को 24वीं नवरत्न कंपनी के तौर पर मान्यता दी गई है. NHPC ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी है. FY24 में कंपनी की सालाना आय 8,405 करोड़ रुपये रही थी, जबकि मुनाफा 3,744 करोड़ रुपये था.

SJVN

जबकि SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) 25वीं नवरत्न कंपनी होगी. ये भी ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी है. FY24 में SJVN की सालाना आय 2,833 करोड़ रुपये थी, जबकि मुनाफा 908 करोड़ रुपये रहा था.

ये हैं नवरत्न कंपनियां

  • BEL

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

  • इंजीनियर्स इंडिया

  • HAL

  • MTNL

  • NACL

  • NBCC

  • नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन

  • NMDC

  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

  • शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

  • रेल विकास निगम लिमिटेड

  • ONGC विदेश लिमिटेड

  • राष्ट्रीय केमिकल्स & फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

  • IRCON

  • RITES

  • नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

  • सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन

  • हाउसिंग & अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

  • इंडिया रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी

  • मझगांव डॉक

बता दें देश में 13 महारत्न और 55 मिनिरत्न कंपनियां हैं. जैसा ऊपर बताया, महारत्न और मिनिरत्न के अलावा 25 नवरत्न कंपनियां हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT