सुनील कांत मुंजाल (Sunil Kant Munjal) ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है और मैनेजमेंट से बाहर होने का फैसला किया है. सुनील मुंजाल ने ये कदम फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (Deed for Family Settlement/DFS) के तहत उठाया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को प्रोमोटर फैमिली की तरफ से 2016 का सेटलमेंट एग्रीमेंट मिला है.
इस डील के तहत हीरो मोटोकॉर्प का मैनेजमेंट और कंट्रोल मुंजाल परिवार के सदस्यों, संतोष मुंजाल, रेणु मुंजाल, सुमन कांत मुंजाल और पवन मुंजाल के पास रहेगा.
रेणु मुंजाल (Renu Munjal), सुमन कांत मुंजाल (Suman Kant Munjal) और पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के पास जून तिमाही के अंत तक कंपनी में 14% हिस्सा था. वहीं सुनील मुंजाल के पास 0.02% हिस्सा है.
प्रोमोटर फैमिली और सुनील मुंजाल के बीच 'Hero' ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर भी समझौता हुआ है. फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि ये एग्रीमेंट 27 जुलाई, 2016 को ही कर लिया गया था. इस एग्रीमेंट का मकसद BML मुंजाल ग्रुप में पार्टियों के बीच बंटवारा करना था.