दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप की कंपनी APSEZ यानी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की ESG (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन) रिस्क रेटिंग में सुधार हुआ है.
Sustainalytics ने APSEZ की रेटिंग को 'नगण्य' (Negligible) रिस्क श्रेणी में अपग्रेड किया है, जो पहले 'लो' (Low) रिस्क श्रेणी में थी. इस नई रेटिंग में कंपनी की रिस्क रेट 8.5 आंकी गई है, जो पहले 11.3 थी.
मरीन पोर्ट्स सब-इंडस्ट्री में APSEZ की रैंकिंग छठे स्थान से सुधार कर दूसरे स्थान पर आ गई है. ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर (Transportation Infrastructure) इंडस्ट्री में भी कंपनी की रैंकिंग 33वें स्थान से सुधरकर 12वें स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा, Sustainalytics की ग्लोबल रैंकिंग में APSEZ टॉप 5 परसेंटाइल से सुधर कर अब टॉप 2 परसेंटाइल कंपनियों में शामिल हो गई है.
Sustainalytics ने इस रेटिंग को तय करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण ESG पहलुओं का विश्लेषण किया:
कॉर्पोरेट प्रशासन (Corporate Governance)
मानव संसाधन (Human Capital)
व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा (Occupational Health & Safety)
सामुदायिक संबंध (Community Relations)
उत्सर्जन, अपशिष्ट प्रबंधन (Emissions, Effluents & Waste)
स्टेकहोल्डर्स गवर्नेंस (Stakeholder Governance)
जमीन का उपयोग और जैव विविधता (Land Use & Biodiversity)
APSEZ ने Sustainalytics के लो कार्बन ट्रांज़िशन रेटिंग में भी शीर्ष स्थान बनाए रखा है, जो ग्लोबल नेट जीरो लक्ष्य के साथ कंपनी के इमिशन को मापता है.