ADVERTISEMENT

टाटा कंज्यूमर जारी करेगा 2,997 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू, शेयर में आई गिरावट

कंपनी 3.66 करोड़ राइट्स इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसकी कीमत 2,997.77 करोड़ रुपये होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:10 PM IST, 24 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products ) अगस्त की शुरुआत में 2,997.77 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू जारी करेगी. इस खबर के बाद बुधवार को स्टॉक में 3% से अधिक की गिरावट आई. ये एक ऐतिहासिक कदम है क्योंकि ये पहली बार है जब टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 818 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.66 करोड़ राइट्स इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल वैल्यू 2,997.77 करोड़ रुपये होगी.

जानें रिकॉर्ड इश्यू की सभी जानकारी

राइट इश्यू की रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई है. ये 5 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद होगा. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर 26 शेयरों के बदले एक इक्विटी शेयर खरीदने का मौका मिलेगा.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर 3.14% तक गिर गए. इससे 01:25 बजे तक 2.30% कम होकर 1,228.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है ये NSE निफ्टी 50 में 0.15% की गिरावट की तुलना में है.

एनलिस्ट की क्या है राय

स्टॉक 12 महीनों में 42.77% और इस साल अभी तक 12.89% का रिटर्न मिल रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 65.55 पर है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 28 एनलिस्ट में से 20 ने 'खरीद' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि सात ने 'होल्ड' की सलाह दी है और एक ने 'बेचने' की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT