ADVERTISEMENT

TCS में बड़ी ब्लॉक डील; टाटा संस ने शेयर बेचकर जुटाए 1.1 बिलियन डॉलर

प्रोमोटर ने 4,001 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर 23.4 मिलियन शेयर बेचे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:32 AM IST, 19 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा ग्रुप ने अपने सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयर बेचकर पैसे जुटाए हैं. टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संट ने मंगलवार को TCS के शेयर बेचकर 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 9,362 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

TCS में बड़ी ब्लॉक डील

टाटा संस (Tata Sons) ने ग्रुप की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी TCS में शेयर बेचकर 1.1 बिलियन डॉलर जुटाए हैं. ये डील 4,001 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई है, जिसमें कंपनी के 23.4 मिलियन शेयर बिके हैं. ये डील सोमवार की क्लोजिंग प्राइस के 3.7% डिस्काउंट पर हुई है. टाटा संस की ओर से सिटी ग्रुप और JP मॉर्गन इस शेयर सेल के जॉइंट बुकरनर्स थे.

इस ब्लॉक डील के बाद TCS में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.4% से घटकर 72% पर आ गई है. टाटा संस इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज कम करने और विस्तार पर कर सकती है. टाटा संस पर 21,909 करोड़ रुपये का कर्ज है.

टाटा देश में लगा रही है चिप प्लांट

टाटा संस ने ये नहीं बताया है कि उसने TCS के शेयर क्यों बेचे हैं. मगर टाटा ग्रुप की हर कंपनी बड़े-बड़े निवेश कर रही है. टाटा संस भी नई-नई कंपनियों को प्रोमोट कर रहा है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट यूनिट के ज्वाइंट वेंचर को मंजूरी दी है.

टाटा ग्रुप और ताइवान के PSMC का चिप प्लांट गुजरात के धोलेरा में लगाया जाएगा. ये भारत का पहला प्लांट होगा जिसमें चिप फैब्रिकेशन शुरू होगी. इस फैसिलिटी को 91,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जाएगा. इस प्लांट को लगाने का काम अगले 100 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा.

टाटा संस को इस प्लांट के लिए बड़े निवेश की जरूरत है. TCS में शेयर बेचकर जो 1.1 बिलियन डॉलर मिलेंगे वो टाटा संस के पास ही जाएंगे. इस पैसे सेमीकंडक्टर प्लांट के निवेश में मदद मिल सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT