ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

TCS ने 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय की

साल 2017 के बाद ये कंपनी का पांचवा बायबैक होगा. कंपनी ने बायबैक के लिए प्राइस 4,150 रुपये तय किया है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:52 AM IST, 16 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) ने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय की है. कंपनी एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. TCS ने 11 अक्टूबर को 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया था.

बायबैक प्राइस 4,150 रुपये तय

बायबैक में कंपनी 4.09 करोड़ (4,09,63,855 ) शेयरों को खरीदेगी, जो कि कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.12% होता है. साल 2017 के बाद ये कंपनी का पांचवा बायबैक होगा. कंपनी ने बायबैक के लिए प्राइस 4,150 रुपये तय किया है, बुधवार को TCS का शेयर 3,408.60 रुपये पर बंद हुआ था.

11 अक्टूबर को बायबैक के ऐलान के बाद से अबतक TCS का शेयर 3.9% तक गिर चुका है. शेयरहोल्डर रिपोर्ट के मुताबिक बायबैक की सूचना की तारीख से पहले के तीन महीनों के दौरान बायबैक ऑफर BSE और NSE पर शेयर के वॉल्यूम वेटेड एवरेज मार्केट प्राइस से 20.45% और 20.26% रुपये के प्रीमियम पर है. मौजूदा समय में प्रोमोटर्स का हिस्सा TCS में 72.30% है.

स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म का इस्तेमाल करके, टेंडर ऑफर रूट के तहत, मौजूदा शेयरधारकों से आनुपातिक आधार पर बायबैक करने का प्रस्ताव है. ये शेयरधारकों के लिए भाव में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के कंपनी के तरीके का हिस्सा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT