ADVERTISEMENT

The Leela ने मुंबई के BKC में ₹1,302 करोड़ में खरीदा प्लॉट, खोलेगी 250 कमरों का होटल

The Leela BKC Plot: द लीला होटल चेन चलाने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर ने मुंबई के BKC में होटल और कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:19 PM IST, 03 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

The Leela की मालिक श्लॉस बैंगलोर ने बताया कि उसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक कमर्शियल प्लॉट के लिए 80 साल का लीज मिला है. कंपनी ने ये घोषणा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के एक दिन की है.

श्लॉस बैंगलोर ने मुंबई के BKC में 250 कमरों का होटल और कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है.

ये अलॉटमेंट मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा 4 अप्रैल को श्लॉस को सबसे ज्यादा बोली लगाने के बाद हुआ है. इस आधिकारिक घोषणा मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से हुई है.

G ब्लॉक में प्लॉट नंबर 80 का क्षेत्रफल 8,411.88 वर्ग मीटर है, जिसका बिल्ट-अप एरिया 33,647.5 वर्ग मीटर है. इस प्रोजेक्ट को श्लॉस बैंगलोर के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम द्वारा शुरू किया जाएगा, जिसमें इसकी सहायक कंपनी श्लॉस चाणक्य प्राइवेट और ब्रुकफील्ड की सहयोगी कंपनी अर्लिगा इकोस्पेस बिजनेस पार्क्स प्राइवेट शामिल है.

इसका कुल लीज प्रीमियम 1,302 करोड़ रुपये है, जो किश्तों में दी जाएगी. ये अमाउंट आवंटन के दो महीने के भीतर 25% और बाकी अगले 10 महीनों में दिया जायेगा. लीज प्रीमियम का पूरा पेमेंट करने के बाद इस प्लाट को दिया जाएगा.

ये फाइलिंग श्लॉस बैंगलोर के शेयर लिस्ट होने के एक दिन बाद की गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 406 रुपये/ शेयर पर लिस्ट हुआ था. ये इसके 435 रुपये के इश्यू प्राइस से 6.67% कम था.

कंपनी के IPO को 4.5 गुना सब्सक्राइब किया गया. IPO में 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट शामिल था. श्लॉस बैंगलोर ने बकाया उधार चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए आय का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.

श्लॉस बैंगलोर 'द लीला' ब्रांड के तहत एक प्योर-प्ले लक्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी के रूप में काम करती है. 31 मार्च तक इसके पास 3,553 कमरों के 13 होटल हैं, जो इसे कमरों की संख्या के हिसाब से भारत में सबसे बड़ा लक्जरी होटल ऑपरेटर बनाता है. इसके पोर्टफोलियो में 5 स्वामित्व वाले होटल, सात मैनेज्ड प्रॉपर्टीज शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT