ADVERTISEMENT

अप्रैल में जमकर हुईं M&A डील, टॉप-5 में से 3 अदाणी ग्रुप की, वॉल्यूम 11 महीने की ऊंचाई पर

प्राइवेट इक्विटी सेक्टर में, ज्यादातर डील्स फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज की रही थीं. सबसे बड़ी डील एडवेंट इंटरनेशल की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:36 PM IST, 14 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अप्रैल के महीने में विलय और अधिग्रहण (M&A activity) डील्स ने एक अलग ही रफ्तार पकड़ी, कुल 12 डील्स हुईं और सभी की सभी 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रहीं.

मार्च के मुकाबले अप्रैल में इन डील का वॉल्यूम 21% ज्यादा रहा, जो कि मई 2022 के बाद सबसे जोरदार है, जिसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियां डील वैल्यू के मामले में सबसे आगे रहीं हैं.

हालांकि कोई बहुत ही बड़ी डील नहीं होने की वजह से कुल डील वैल्यू 9.4 बिलियन डॉलर रही, जो कि मार्च के वॉल्यूम से 37% कमी को दर्शाता है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों ने जमकर की डील्स

Grant Thornton भारत के डील ट्रैकर के मुताबिक अप्रैल में टॉप-5 M&A डील में से 3 डील अदाणी ग्रुप की कंपनियों की ओर से की गई थीं. इसमें अदाणी परिवार की ओर से 8,339 और और 6,661 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश शामिल है. इसके अलावा अप्रैल में ही, अदाणी पोर्ट्स ने ओडिशा में गोपालपुर पोर्ट का अधिग्रहण पूरा किया है, जिसकी वैल्यू 3,080 करोड़ रुपये है. अगर इन तीनों डील्स को एक साथ जोड़े दें तो अप्रैल में हुई कुल डील वैल्यू का ये 20% बैठती है.

PE की तस्वीर

प्राइवेट इक्विटी सेक्टर में, ज्यादातर डील्स फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज की रही थीं. सबसे बड़ी डील एडवेंट इंटरनेशल की थी. एडवेंट ने अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज की सब्सिडियरी में 2, 475 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

रुझानों पर Grant Thornton भारत के विशाल अग्रवाल कहते हैं 'अप्रैल 2024 में प्राइवेट इक्विटी के साथ 130 डील्स हुई हैं. जबकि रिटेल, कंज्यूमर और IT क्षेत्र लोकप्रिय बने रहे, ऊंचे ट्रांजैक्शन वॉल्यूम के बावजूद डील की वैल्यू उस हिसाब से ज्यादा नहीं रहीं. इसके ठीक उलट, BFSI, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर्स में ऊंची वैल्यू के साथ डील हुईं हैं. इसमें खासतौर पर अपोलो, अवांसे, प्रेस्टीज ग्रुप और MMTP प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.'

सेक्टर ट्रेंड

  • डील वैल्यू के मामले में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर आगे रहा है, जबकि कंज्यूमर रिटेल ने डील वैल्यू के मामले में बाजी मार ली है. एक नजर सेक्टोरल ट्रेड पर

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुल 9 डील्स हुई हैं, जिनकी कुल वैल्यू 1.92 बिलियन डॉलर है. इस उछाल के पीछे दो हाई वैल्यू डील्स हैं, जहां अदाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेट्स में 7.5% हिस्सेदारी 1.8 बिलियन डॉलर में खरीदी है, ताकि अंबुजी सीमेंट अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को और बढ़ा सके.

  • रिटेल M&A भी इस दौरान काफी फला-फूला है. टोटल डील वॉल्यूम का 19% इस सेक्टर के हिस्से में आया है. ई-कॉमर्स, कपड़े और पर्सनल केयर में हुई डील्स का हिस्सा 64% है.

  • IT और IT-इनेबल्ड सर्विसेज सेक्टर की डील वॉल्यूम में 60% का इजाफा दर्ज किया गया है, जहां तक डील की वैल्यू की बात है, पिछले महीने से 76% ज्यादा रही है.

  • ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मार्च 2024 की तुलना में डील एक्टिविटी में बढ़ोतरी देखी गई, जिसे क्लीनटेक पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट से बढ़ावा मिला. अदाणी ग्रुप की ओर से गोपालपुर पोर्ट्स का अधिग्रहण, जिसकी कीमत 163 मिलियन डॉलर थी, इसने इस सेक्टर की डील वैल्यू में करीब 80% का योगदान दिया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT