#UPInvestorsSummit: उत्तर प्रदेश में आज से ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आगाज हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के बड़े बड़े उद्योगपति शिरकरत कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत कई दिग्गज उद्योगपति आज इस कार्यक्रम में शामिल हैं. 16 देशों की 304 कंपनियां इस समिट में हिस्सा ले रही हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है, ये निवेश अगले चार साल के दौरान टेलीकॉम नेटवर्क, 5G सेवाओं को शुरू करने, रिटेल और नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में किया जाएगा. मुकेश अंबानी ने निवेश का ऐलान करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश में 1 लाख नई नौकरियों पैदा होंगी.
मुकेश अंबानी ने इस समिट में बताया कि जब उन्होंने साल 2018 में उत्तर प्रदेश में अपना सफर शुरू किया था, तब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वादा किया था कि वो उत्तर प्रदेश का एक भरोसेमंद पार्टनर बनेंगे. अपना वादा निभाते हुए हमने उत्तर प्रदेश में तब से लेकर अबतक 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में जी-जान से लगे हुए हैं.
मुकेश अंबानी इस दौरान उत्तर प्रदेश के लिए अपनी चार प्राथमिकताएं भी गिनाईं.
पहला- दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश के हर टाउन और गांव में 5G सेवाओं को पहुंचाया जाएगा, यानी आज से 10 महीने बाद.
दूसरा- रिलायंस रिटेल हजारों किराना स्टोर और छोटे स्टोर पूरे उत्तर प्रदेश में खोलेगा, हम कृषि उत्पादों, नॉन एग्रो प्रोडक्ट्स की सोर्सिंग भी प्रदेश से करेंगे, जिससे किसानों, लोकल कारीगरों, MSME को फायदा होगा.
तीसरा- नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में हम 10 GW की रीन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी को भी लगाएंगे, साथ ही नई बायो एनर्जी बिजनेस की भी शुरुआत करेंगे
चौथा- रिलायंस फाउंडेशन के जरिए हम नमामि गंगे मिशन में भी योगदान करेंगे
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी उत्तर प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. ग्लोबल समिट में कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ये निवेश कई बिजनेस में होगा, जैसे- सीमेंट, मेटल, केमिकल, फाइनेंस सर्विसेज और रीन्यूएबल एनर्जी. कुमार मंगलम ने बताया कि उनकी कंपनी की उत्तर प्रदेश में मौजूदगी है, जहां 30,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है.