ADVERTISEMENT

वेदांता के प्रोमोटर ने बेचे ₹6,000 करोड़ के शेयर, कंपनी पर कर्ज घटने की उम्मीद

बुधवार के वेदांता के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:25 PM IST, 26 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources ) ने बुधवार को अपनी सब्सिडियरी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) में हिस्सेदारी बेचकर 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वेदांता रिसोर्सेज की एक अन्य सब्सिडियरी फिनसाइडर इंटरनेशनल (Finsider International ) ने वेदांता में 2.6% हिस्सेदारी बेचने के लिए अपने एक बैंकर के शेयर बेचने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. बुधवार को बड़े सौदे के बाद वेदांता के शेयर 6% से अधिक गिर गए. करीब 4% शेयरों को बेचकर प्रोमोटर ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

प्रोमोटर ने वेदांता के शेयर में बिकवाली क्यों की?

वेदांता की प्रोमोटर कंपनी वेदांता रिसोर्सेज पर मार्च 2024 तक $6 बिलियन का कर्ज है. एनालिस्ट द्वारा लिक्विडिटी और डिफॉल्ट जोखिम के बारे में उठाए गए चिंताओं के कारण, वेदांता रिसोर्सेज पिछले साल से कई रेटिंग डाउनग्रेड से जूछ रहा है.

वेदांता के शेयर में बिकवाली की मुख्य वजह है कंपनी के कर्ज को कम करना. पिछले दो वर्षों में, कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को $3.5 बिलियन तक डिलीवरेज किया है. कंपनी का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में ब्रांड फीस, डिविडेंड के जरिए से कर्ज को 3 बिलियन डॉलर तक कम करना है.

वेदांता के प्रोमोटर्स ने इससे पहले मार्च 2023 और फरवरी 2024 के बीच 7.8% स्टेक बेचकर लगभग 7,400 करोड़ रुपए जुटाए थे.

वेदांता के शेयर की परफॉर्मेंस

कंपनी के शेयर 6.17% तक गिर गए, इससे पहले सुबह 10:26 बजे 2.72% की गिरावट के साथ 441.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार हुआ. ये NSE निफ्टी 50 में 0.02% की गिरावट की तुलना में है.

ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, वेदांता पर नजर रखने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 8 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि 4 ने 'होल्ड' की सलाह दी है और एक ने 'सेल' की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT