दिग्गज ऑटो कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने गुरुवार को एलान किया कि विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) की बेटी मानसी टाटा (Manasi Tata) तत्काल प्रभाव से कंपनी की नई वाइस चेयरपर्सन का पद संभालेंगी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने बयान में कहा कि इसके अलावा मानसी टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स (TKAP) के वाइस चेयरपर्सन का पद भी संभालेंगी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि पूर्व वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन के बाद इसकी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बयान में कहा गया है कि मानसी टाटा पहले से ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं और TKM के कॉर्पोरेट फैसलों में शामिल रहती हैं.
विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद अब उनकी एकलौती बेटी मानसी पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. विक्रम और गीतांजलि किर्लोस्कर की इकलौती संतान 32 साल की मानसी पहले से ही अहम जिम्मेदारियां संभाल रही हैं.
मानसी टाटा को शुभकामना देते हुए और स्वागत करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) मसाकाजू योशिमुरा ने कहा, 'एक युवा बिजनेस लीडर के रूप में, मानसी टाटा अपनी समावेशी सोच और एक जन केंद्रित नजरिया लाएंगी जो सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की हमारी खोज में जरूरी है. भारतीय ऑटो उद्योग के बारे में उनकी गहरी समझ के साथ-साथ 'सभी को सामूहिक खुशी' देने की दिशा में TKM की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.'
मानसी ने अमेरिका के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद मानसी ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में 3 साल की ट्रेनिंग ली. मानसी दिवंगत विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं. मानसी ने 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल से शादी की है.