Rare Earth Magnets Crisis: चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे भारत के ऑटो सेक्टर पर संकट मंडरा रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष CS विग्नेश्वर ने बताया कि, रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर चीन के प्रतिबंधों की वजह से जून के आखिर तक भारत में ऑटोमोटिव प्लांट बंद हो सकते हैं.
विग्नेश्वर ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि, 'अगर हम सप्लाई को सुचारू नहीं कर पाए, तो जून के आखिर तक प्लांट बंद हो सकते हैं. हमारी सरकार को इस समस्या को सुलझाने की जरूरत है. इसलिए फिलहाल, मैं ग्राहकों से डीलरशिप पर जाने और उन्हें खरीदने की सलाह देता हूं.
प्लांट बंद होने की जानकारी पर CS विग्नेश्वर ने सफाई दी कि, SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) और ACMA (ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) दोनों ने इस बारे में बात की है. ये पब्लिक डोमेन में है.
कंज्यूमर डिमांड के बारे में बात करते हुए बोले कि, 'मानसून के जल्दी आने से 106% ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इससे ग्रामीण मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3% का इजाफा हुआ है, इसका भी असर देखने को मिलेगा.
शहरी मांग पर कहा कि, 'शहरी मांग में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि जरूरत की चीजें अभी सस्ती ज्यादा नहीं हुई हैं. इसके अलावा जितनी सैलरी अभी मिल रही है उससे कार की बढ़ती कॉस्ट के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा. हम बैंकों की ओर से भी कुछ हद तक सख्ती देख रहे हैं.
उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार लोन की शर्तों को आसान बनाने और डिमांड में इजाफा करने के लिए मांग को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ जुड़ सकती है.
मई में FADA के आंकड़ों के अनुसार , टू व्हीलर वाहन सेगमेंट में साल-दर-साल (YoY) 7.31% की वृद्धि हुई, जबकि थ्री व्हीलर वाहन सेगमेंट में 6.28% का इजाफा हुआ. हालांकि यात्री वाहनों की बिक्री में 3.11% और कमर्शियल वाहनों में 3.71% की गिरावट देखी गई.
CS विग्नेश्वर के अनुसार, 'भारत-पाकिस्तान सीमा टेंशन का भी इस पर असर डाल रहा है, जिसकी वजह से मई के पहले हाफ में गुजरात, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में बिक्री प्रभावित हुई. पहले 10 से 12 दिनों तक तो सेल बिल्कुल भी नहीं हुई. हालांकि पिछले कुछ दिनों में ग्राहक शोरूम में लौटने लगे हैं.