भारत और न्यूजीलैंड ने रविवार को प्रस्तावित FTA यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत बहाल करने का ऐलान किया, जो 2015 में कुछ कारणों से स्थगित हो गई थी.
भारत और न्यूजीलैंड ने वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अप्रैल, 2010 में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) पर बातचीत शुरू की थी. हालांकि, नौ दौर की चर्चाओं के बाद 2015 में बातचीत रुक गई थी.
वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा, 'दोनों देश एक व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने की घोषणा करते हुए खुश हैं.'
ये घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 मार्च से चार दिवसीय यात्रा पर यहां आ रहे हैं. मंत्रालय ने न्यूजीलैंड के व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की बैठक के बाद ये घोषणा की.
मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'भारत-न्यूजीलैंड FTA वार्ता का उद्देश्य संतुलित परिणाम प्राप्त करना है, जिससे सप्लाई चेन इंटीग्रेशन बढ़े और बाजार पहुंच में सुधार हो.'