मार्च में एक बार फिर जबरदस्त GST कलेक्शन हुआ है. सरकार की ओर से GST कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में GST कलेक्शन 11.5% बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है.
इसी के साथ सालाना ग्रॉस रेवेन्यू का आंकड़ा 20.14 लाख करोड़ पहुंच गया है. मार्च में हुई ग्रोथ घरेलू ट्रांजैक्शन में 17.6% की बढ़ोतरी की वजह से है.
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST): 34,532 करोड़ रुपये
स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST): 43,746 करोड़ रुपये
इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (IGST): 87,947 करोड़ रुपये (इंपोर्टेड गुड्स से कलेक्ट हुए 40,322 करोड़ शामिल)
सेस (Cess): 12,259 करोड़ रुपये (इंपोर्टेड गुड्स से कलेक्ट हुए 996 करोड़ शामिल)
GST कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि इस बार बीते 9 महीने के एवरेज से ज्यादा GST कलेक्शन हुआ है. हालांकि एक महीने में सबसे ज्यादा GST कलेक्शन का रिकॉर्ड अप्रैल 2023 के नाम है, जब ये आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था. यानी आंकड़ों के लिहाज से ये दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन है.
अक्टूबर, 2023: ₹1.72 लाख करोड़
नवंबर, 2023: ₹1.67 लाख करोड़
दिसंबर, 2023: ₹1.65 लाख करोड़
जनवरी, 2024: ₹1.72 लाख करोड़
फरवरी, 2024: ₹1.68 लाख करोड़
मार्च, 2024: ₹1.78 लाख करोड़
वित्त वर्ष 2023-24 में 20.14 लाख करोड़ रुपये के टोटल ग्रॉस GST कलेक्शन के साथ ये आंकड़ा एक मील का पत्थर साबित हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.7% की ग्रोथ दर्शाता है.
इस वित्त वर्ष का एवरेज मंथली कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ है, जो पिछले वर्ष के एवरेज मंथली कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
मौजूदा वित्त वर्ष के लिए मार्च 2024 तक रिफंड का GST रेवेन्यू नेट 18.01 लाख करोड़ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.4% की ग्रोथ दर्शाता है.