ADVERTISEMENT

RBI Governor Exclusive: फिनटेक प्‍लेयर्स को साफ संदेश- 'रोड पर कार चला रहे हैं तो ट्रैफिक रूल्‍स मानने ही होंगे'

NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RBI गर्वनर ने कहा कि केंद्रीय बैंक का फोकस मॉनिटरी और फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने पर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:59 PM IST, 20 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने देश के फिनटेक प्‍लेयर्स को स्‍पष्‍ट संदेश दिया है कि उन्‍हें केंद्रीय बैंक से पूरी तरह रेगुलेटरी सपोर्ट मिलता रहेगा, लेकिन उन्‍हें हर हाल में रूल्‍स और रेगुलेशंस का सख्‍ती से पालन करना होगा.

NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RBI गर्वनर ने कहा कि केंद्रीय बैंक का फोकस मॉनिटरी और फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने पर है. RBI देश के फिनटेक प्‍लेयर्स को लगातार रेगुलेटरी सपोर्ट दे रहा है.

'डेडिकेटेड फिनटेक डिपार्टमेंट'

मंगलवार को एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में शक्तिकांता दास ने कहा कि फिनटेक सेक्टर के सीरियस प्लेयर्स, RBI की पॉलिसी समझ रहे हैं. फिनटेक सेक्‍टर में जो भी सीरियस प्‍लेयर्स हैं, उन्‍हें RBI का अप्रोच पता है. 4 साल पहले हमने डेडिकेटेड फिनटेक डिपार्टमेंट सेटअप किया है.

उन्‍होंने कहा, 'RBI का फिनटेक डिपार्टमेंट लगातार फिनटेक कंपनियों से संपर्क में रहता है. उन्‍हें क्‍या दिक्‍कतें हैं, क्‍या सपोर्ट चाहिए, हर तरह से हम साथ होते हैं. हर महीने उनसे सीधे इंटरैक्‍शन करते हैं.'

NDTV Profit हिंदी ने 'रेगुलेटर्स में है दम' सीरीज के तहत पिछले कुछ महीनों में RBI की ओर से पेटीएम के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और HDFC के डिजिटल बैंकिंग ऐप और फर्जी लोन ऐप्‍स के खिलाफ सख्‍त कार्रवाइयों पर केंद्रित एपिसोड दिखाए थे और आम लोगों को जागरूक किया.

'कार चला रहे तो ट्रैफिक रूल्‍स मानने ही होंगे'

फिनटेक प्‍लेयर्स को रेगुलेटरी सपोर्ट देने के साथ-साथ RBI नियमों के पालन कराने को सख्‍त है. इंटरव्‍यू के दौरान RBI गवर्नर ने कहा, 'कोई भी फिनटेक खिलाड़ी, जब वे रेगुलेटरी क्षेत्र में आते हैं, तो उनके लिए रूल्‍स और रेगुलेशंस होते हैं, जिनका पालन करना होता है. जब भी हम किसी ऐसे क्षेत्र को देखा, जहां जोखिम बढ़ सकता था, तो हमने कार्रवाई की है.'

उन्‍होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर आपने नई गाड़ी ली है और आप सड़क पर जा रहे हैं तो आपको ट्रैफिक रूल तो फॉलो करने ही होंगे. नहीं तो आगे जाकर एक्‍सीडेंट हो जाएगा. और रोड पर गाड़ी को कितना नुकसान होगा, इसके साथ हमें ये भी चिंता है कि 15-20 लोगों को चोट न लगे.'

उन्‍होंने कहा कि हमारा कंसर्न केवल कार को होने वाले नुकसान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सड़क पर चलने वाले लोगों को इससे होने वाली परेशानी को लेकर भी है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि आम लोगों को फाइनेंशियली नुकसान नहीं हो, इसके लिए RBI नियमों के सख्‍ती से पालन कराने को लेकर फोकस है.

SRO पर चल रहा है काम

RBI गवर्नर ने कहा, 'पिछले साल हमने सेल्‍फ रेगुलेटरी आर्गनाइजेशन (SRO) अनाउंस किया, जो RBI और फिनटेक कंपनियों के बीच इंटरमीडियरी की तरह काम करे. इस पर काम चल रहा है. हम फिनटेक SRO पर अच्छी प्रगति कर रहे हैं. जल्‍द ही ये आकार लेगा.'

UPI पेमेंट के ग्‍लोबली विस्‍तार पर उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका, मॉरीशस समेत कई देशों के साथ हमने QR कोड आधारित पेमेंट सिस्टम शुरू किया. सिंगापुर के बाद अब UAE के साथ फास्‍ट पेमेंट सिस्‍टम को लिंक करने पर तेजी से काम कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT