ADVERTISEMENT

अक्टूबर में लोगों ने खूब खरीदी गाड़ियां, ऑटो कंपनियों की चांदी

देश में अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई, जिसका कारण उद्योग विशेषज्ञ ब्याज दरों में कमी, ईंधन की कीमतों में स्थिरता व त्योहारी सीजन बता रहे हैं।
NDTV Profit हिंदीReported By Ians
NDTV Profit हिंदी12:24 AM IST, 03 Nov 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई, जिसका कारण उद्योग विशेषज्ञ ब्याज दरों में कमी, ईंधन की कीमतों में स्थिरता व त्योहारी सीजन बता रहे हैं। प्राइस वाटरहाउस के साझेदार अब्दुल मजीद ने कहा, 'ब्याज दर में कमी, ईंधन की कम कीमत, आकर्षक कीमतों पर नई गाड़ियों की लॉन्चिंग ने बिक्री में बढ़ोतरी को बढ़ावा दिया।'

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शाह ने एक बयान में कहा, 'ब्याज दर में कमी व ईंधन की कीमतों में स्थिरता से हम उम्मीद करते हैं कि आगे के दिनों में भी वृद्धि का यह दौर जारी रहेगा।'

उद्योग विशेषज्ञों ने हालांकि चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में संकट बरकरार रहा, तो दीवाली के बाद मांग में इस तरह की बढ़ोतरी जारी नहीं रहेगी। यात्री कार, दोपहिया वाहन व वाणिज्यिक वाहनों के निर्माताओं ने अंतिम महीने में सकारात्मक वृद्धि का संकेत दिया।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने अंतिम महीने के दौरान बिक्री में 29.1 फीसदी वृद्धि की घोषणा की। कंपनी ने समीक्षाधीन महीने में 134,209 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 103,973 कारों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री 24.7 फीसदी बढ़कर 121,063 वाहन हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 97,069 थी। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 13,146 कारों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने विदेशों में 6,904 वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड की बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मात्र एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई। उसने पिछले महीने कुल 43,486 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 42,862 वाहनों की बिक्री की थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसने अक्टूबर में कुल 51,383 वाहन (24,060 यात्री वाहन, 18,756 वाणिज्यिक वाहन, 5,999 तीन पहिया वाहन व 2,568 वाहन निर्यात) बेचे। जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 42,780 वाहन (20,255 यात्री वाहन, 13,345 वाणिज्यिक वाहन, 5,668 तीन पहिया वाहन व 2,402 वाहन निर्यात) बेचे थे।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी ह्ंयुडई मोटर ने अक्टूबर में कुल 61,792 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 56,019 वाहनों की बिक्री की थी।

ह्युंडई के ब्रिक्री व विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हम आने वाले महीनों में बिक्री की इसी रफ्तार के बरकरार रहने की उम्मीद करते हैं और इसलिए हमने ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरियड को कम करने की योजना बनाई थी।'

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported By Ians
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT