ADVERTISEMENT

BHIM ऐप पर UPI सर्किल लॉन्च: अब बच्चे कर पाएंगे पेरेंट्स के UPI अकाउंट से ट्रांजैक्शंस

BHIM App New Features: इस कदम का उद्देश्य डिजिटल एक्सेसिबिलिटी को बढ़ाना है, ताकि जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट भी नहीं हैं, वे भी डिजिटल पेमेंट फीचर्स का लाभ ले पाएं. अभी ये BHIM App पर लॉन्च हुआ है, आने वाले दिनों में गूगल-पे, फोन-पे जैसे दूसरे पेमेंट ऐप्स पर भी लॉन्च हो सकता है.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी09:37 PM IST, 29 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने BHIM ऐप पर 'UPI सर्किल' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए प्राइमरी यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को सेकेंडरी यूजर्स के तौर पर अकाउंट में जोड़ सकेंगे. सेकेंडरी यूजर्स भी एक तय लिमिट के भीतर खाते का ट्रांजैक्शंस के लिए उपयोग कर सकेंगे.

इस कदम का उद्देश्य डिजिटल एक्सेसिबिलिटी को बढ़ाना है, ताकि जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट भी नहीं हैं, वे भी डिजिटल पेमेंट फीचर्स का लाभ ले पाएं. अभी ये BHIM App पर लॉन्च हुआ है, आने वाले दिनों में गूगल-पे, फोन-पे जैसे दूसरे पेमेंट ऐप्स पर भी लॉन्च हो सकता है.

बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों के लिए मददगार फीचर

उम्मीद जताई जा रही है कि इस फीचर से उन लोगों को फायदा होगा, जो अपने बच्चों को कुछ हद तक ट्रांजैक्शंस करने की छूट देना चाहते हैं, या फिर वे लोग जो अपने माता-पिता के लिए ट्रांजैक्शंस की व्यवस्था करना चाहते हैं. जबकि माता-पिता डिजिटल ट्रांजैक्शंस को लेकर असहज रहते हैं. इसका लाभ उन व्यापारियों को भी मिलेगा, जो छोटी पेमेंट्स के लिए अपने कर्मचारियों को छूट देना चाहते हैं.

एक बार सेकेंडरी यूजर को जोड़ने के बाद, प्राइमरी यूजर के पास खर्च सीमा सेट करने या हर लेनदेन के लिए अनुमति देने का विकल्प होगा.

  • 'Spend With Limits' विकल्प सेकेंडरी यूजर्स को अप्रूवल के बिना, तय लिमिट के भीतर भुगतान करने की अनुमति देता है.

  • जबकि "Approve Every Payment" विकल्प में हर लेनदेन के लिए प्राइमरी यूजर्स के अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी.

NPCI के मुताबिक, 'करीब 6% UPI यूजर्स ऐसे होते हैं, जो बड़ी संख्या में इसलिए ट्रांजैक्शंस करते हैं, क्योंकि उन्हें दूसरों की तरफ से भी ट्रांजैक्शंस करने होते हैं. इस फीचर से प्राइमरी यूजर्स का ट्रांजैक्शंस पर नियंत्रण बना रहेगा, जबकि दूसरों को भी डेलिगेटेड पेमेंट करने की सुविधा मिल जाएगी.'

UPI सर्किल सुविधा को कैसे चालू करें

  • UPI सर्किल मेन्यू पर जाएं: 'Add Family or Friends' पर क्लिक करें.

  • सेकेंडरी UPI ID दर्ज करें, उनका UPI QR कोड स्कैन करें या फिर अपनी संपर्क लिस्ट से उनका नंबर जोड़ें.

  • परमीशन सेट करें: यहां दो विकल्प होंगे: 'Spend With Limits' और 'Approve Every Payment'

  • सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा.

  • एक बार एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर, प्राइमरी यूजर के UPI खाते से ट्रांजैक्शंस करने में सक्षम होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT