फिनटेक प्लेटफॉर्म को नए ग्राहक जोड़ने के लिए NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. NPCI ने पेटीएम को राहत देते हुए सभी प्रक्रियागत गाइडलाइंस और सर्कुलर्स के अनुपालन की शर्त पर उसे नए UPI यूजर्स जोड़ने की अनुमति दे दी.
पेटीएम ने मंगलवार को देर शाम BSE फाइलिंग में कहा, '...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि NPCI ने सभी निर्देशों के पालन के साथ कंपनी को नए UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है.'
समय-समय पर जारी किए गए सभी NPCI के दिशा-निर्देशों और सर्कुलर्स में खास तौर से रिस्क मैनेजमेंट, ऐप और QR के लिए ब्रैंड गाइडलाइंस, मल्टी-बैंक गाइडलाइंस, TPP मार्केट शेयर और ग्राहक डेटा पर जारी किए गए दिशा-निर्देश शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी को NPCI और PSP बैंकों के साथ थर्ड पार्टी समझौते में लिखित आवश्यकताओं का भी पालन करना होगा.
वन97 कम्युनिकेशंस फिनटेक फर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी है. इसे UPI एप्लीकेशन पर नए यूजर्स जोड़ने की अनुमति देते हुए, NPCI ने कहा कि उसे कंपनी से 1 अगस्त, 2024 को एक पत्र मिला था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि पेटीएम ऐप पर नए UPI यूजर्स को जोड़ने की अनुमति दी जाए. बता दें कि 31 जनवरी, 2024 और 16 फरवरी, 2024 के RBI के निर्देशों के मुताबिक पेटीएम पर नए यूजर्स जोड़ने की रोक लगाई गई थी.