प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने फिनटेक सेक्टर में भारत की तरक्की के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि फिनटेक से शहर और गांव के बीच की खाई को पाटने में मदद मिली है, जिससे बड़ा सामाजिक बदलाव आया है.
कभी लोग कहते थे कि कैश इज किंग. आज दुनिया का करीब आधा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में होता है. पूरी दुनिया के लिए UPI फिनटेक बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है. आज दुनिया हमारी फिनटेक डायवर्सिटी देखकर हैरान है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले 10 साल में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ. इस दौरान हमारे फिनटेक स्टार्टअप्स में 500 गुना वृद्धि हुई है.
6 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स हो गए हैं. आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल आइडेंटिटी नहीं है.
53 करोड़ लोगों के पास जनधन खाते हो गए हैं. मतलब हमने लगभग यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग से जोड़ा है.
29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खोले गए हैं. इन खातों ने महिलाओं के लिए सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के नए अवसर बनाए हैं.
इन्हीं जन धन खातों के आधार पर हमने माइक्रोफाइनेंस की सबसे बड़ी स्कीम मुद्रा लॉन्च की है. इसके जरिए अब तक 27 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा का कर्ज दिया जा चुका है. इसकी 70% लाभार्थी महिलाएं हैं.
पहले शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे प्रोडक्ट में निवेश सिर्फ बड़े शहरों में था, आज गांवों में भी इन्हें बड़ी संख्या में एक्सप्लोर किया जा रहा है. आज घर बैठे ही डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं.
भारत लगातार फिनटेक प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है. हमारे यहां फिनटेक ऐप लॉन्च करने वाले लोकल हैं, लेकिन उनकी ऐप्स ग्लोबल हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'डिजिटल टेक्नोलॉजी से भारत में पारदर्शिता आई है, योजनाओं में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाता है. लोगों को फॉर्मल सिस्टम से जुड़ने में लाभ नजर आता है. भारत में फिनटेक के चलते जो बदलाव आया है, वो सिर्फ टेक्नोलॉजी तक ही सीमित नहीं है. इसका सामाजिक प्रभाव बहुत व्यापक है. इससे गांव और शहरों के बीच की खाई को पाटने में बहुत मदद मिली है.'
उन्होंने आगे कहा, 'पहले बैंकिंग सर्विस में पूरा दिन लग जाता था. मिडिल क्लास और गरीबों के लिए ये बहुत बड़ी समस्या थी. फिनटेक ने इसका समाधान किया है. आज बैंक हर भारतीय के मोबाइल में सिमट गए हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'AI के दुरुपयोग से जुड़ी चिंताओं को समझता हूं, इसलिए हमने AI के उपयोग का ग्लोबल फ्रेमवर्क भी बनाने का फैसला किया है. हमें साइबर फ्रॉड को रोकने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए और कदम उठाने होंगे. ये ध्यान रखना होगा कि साइबर फ्रॉड स्टार्टअप्स के लिए रुकावट ना बनें.'
PM ने कहा, 'हमें विश्वास है कि भारत का फिनटेक इकोसिस्टम भारत के लोगों को क्वालिटी लाइफ देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. ये पूरी दुनिया की ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगा. ये आपका पांचवा समारोह है ना, मैं दसवें में भी आऊंगा. तब हम वहां पहुंच चुके होंगे, जहां आपने भी कल्पना नहीं की होगी.'