Gold Price Update: देश में फिलहाल शादी का सीजन चल रहा है. इस दौरान सोने और चांदी (Gold and Silver) की डिमांड काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में अगर आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आज सोना या चांदी की खरीद करना आपके लिए कितना फायदेमेंद रहने वाला है. आज यानी मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सोने के भाव (Gold Price Today) में 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है.
वहीं, आज चांदी के रेट (Silver price Today) में 0.54 फीसदी की तेजी आई है. जबकि पिछले कारोबरी सत्र में चांदी 0.38 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. आज सुबह MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 58 रुपये बढ़कर 54,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी की कीमतों में भी तेजी नजर आ रही है. यह 68,085 रुपये पर कारोबार कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.61 प्रतिशत गिरकर 1,784.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी का भाव 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. भारतीय बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 53,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 66,500 रुपये प्रति किलोग्राम है.
देश के महानगरों में सोने का रेट