Atal Pension Yojana (APY) Scheme: अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़े सब्सक्राइबर की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. अप्रैल 2025 तक इस योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.65 करोड़ के पार हो गई है.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक इस योजना में टोटल पेंशन फंड 45,974.67 करोड़ रुपए का हो गया है. जून 2015 में अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले वर्कर्स के लिए रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम को काफी पसंद किया गया.
चलिए समझते हैं कि आखिर इस पेंशन स्कीम में ऐसा क्या है जिससे लोग इससे लगातार जुड़ते चले गए. इसके क्या बेनिफिट्स हैं, साथ ही इसके लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.
अटल पेंशन योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) चलाती है. ये स्कीम नेशन पेंशन स्कीम (NPS) के तहत काम करती है. अटल पेंशन योजना (APY) एक सरकारी पेंशन स्कीम है. जिसमें निवेश कर रिटायरमेंट के बाद की लाइफ सेफ कर सकते हैं. इस स्कीम में सरकार 60 साल के बाद यानी रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन की गारंटी देती है. पेंशन की राशि 1,000-5,000 रुपए तक होती है. पेंशन कितनी होगी ये नागरिक के निवेश पर निर्भर करता है.
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो अटल पेंशन योजना में महिला सब्सक्राइबर की संख्या 48% है. साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में 55% से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
18 से 40 साल के सभी भारतीय इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं.
60 साल की उम्र के बाद से पेंशन शुरू हो जाएगी.
निवेश किया हुआ अमाउंट 80CCD के तहत टैक्स छूट में आता है.
अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते.
इस स्कीम के लिए सेविंग अकाउंट, आधार से मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
स्कीम में कम से कम 20 साल के लिए निवेश करना जरूरी है.
जीवन साथी इस योजना में नॉमिनी रहता है.
SBI की नेट बैंकिग में लॉग-इन करें
e-services के ऑप्शन पर क्लिक करें
सोशल सिक्योरिटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करें
वहां दिख रहे 3 ऑप्शन में APYI को चुनें
नाम, उम्र, अकाउंट डिटेल्स की जानकारी दें
कितनी मंथली इनकम चाहिए, वो अमाउंट चुनें
इसके बाद उम्र के हिसाब से मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन बन जाएगा.
इस योजना को ऑफलाइन भी शुरू किया जा सकता है.
इसके लिए फॉर्म अपनी बैंक शाखा या डाकघर से लें
फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी अटैच करें
सारी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को बैंक शाखा या डाकघर में जमा करें
सभी डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद अप्रूवल का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.