मेक इन इंडिया अभियान के एक साल पूरा होने पर सरकार इसकी समीक्षा करेगी और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाने के उद्देश्य से और क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा करेगी।
एक अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की संभावना है जहां डीआईपीपी सहित संबद्ध विभाग विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाने और लाखों की संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के उद्देश्य से पिछले साल 25 सितंबर को यह पहल की थी।