ADVERTISEMENT

Hitachi Energy के शेयरों ने दिया 2,000% से ज्यादा का रिटर्न; खरीदें या बेचें, जानें एनालिस्ट की राय

Hitachi Energy Shares: जनवरी 2024 के बाद शेयर की कीमत में गिरावट देखी गई, लेकिन अप्रैल 2025 से इसमें सुधार हुआ है और तब से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:53 PM IST, 17 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Hitachi Energy Shares: पिछले कुछ सालों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनियों में तेजी देखी गई है, जिसकी वजह लगातार ऑर्डर को मिलना माना जा रहा है. पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड है. कंपनी का बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन रहा है. पिछले 5 सालों में इस मल्टी-बैगर स्टॉक में 2,000% से ज्यादा की तेजी आई है.

इस शेयर ने साल दर साल आधार पर 70% का रिटर्न दिया है, वहीं 5 सालों में इसका रिटर्न 2,199.65% रहा है.

अगस्त 2020 में हिताची एनर्जी के शेयर 837.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में इसमें लगातार उछाल आया. मई 2025 में शेयर की कीमत बढ़कर 20,298 रुपये हो गई, जो 5 साल के पीरियड में सबसे हाई लेवल था.

जनवरी 2024 के बाद शेयर की कीमत में गिरावट देखी गई, लेकिन अप्रैल 2025 से इसमें सुधार हुआ है और तब से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है.

मजबूत रिकवरी, प्रॉफिट में उछाल

हिताची एनर्जी ने मार्च 2025 की तिमाही के नेट प्रॉफिट में 62% का इजाफा किया. अच्छे रेवेन्यू की वजह से नेट प्रॉफिट 183.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल इसी पीरियड में 113.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

वहीं कंपनी की कुल आय पिछले साल की तिमाही के 1,699.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,921.85 करोड़ रुपये हो गई. FY 2025 में नेट प्रॉफिट बढ़कर 383.98 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले FY में ये 163.78 करोड़ रुपये था.

टोटल रेवेन्यू एक साल पहले के 5,246.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,442.1 करोड़ रुपये हो गए. 31 मार्च, 2025 की आखिरी तिमाही में, कंपनी के ऑर्डर एक साल पहले के 1,406.7 करोड़ रुपये से 55.7% बढ़कर 2,190.8 करोड़ रुपये हो गए.

हिताची एनर्जी: खरीदें, बेचें या रखें?

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, एनालिस्ट का शेयर पर भरोसा कायम है, क्योंकि शेयर पर नजर रखने वाले नौ में से सात एनालिस्ट ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है. वहीं दो ने इसे बेचने की सलाह दी है.

नुवामा, गोल्डमैन सैक्स और एमके ने इस शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और इक्विरस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 'होल्ड' रेटिंग दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 16,787 रुपये सेट किया गया है, जिसमें 13.2% संभावित गिरावट है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT