Hyundai Hybrid Car: ह्युंदई मोटर इंडिया भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि कंपनी के कंपटीटर्स टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को क्रेटा बनाने वाली कंपनी ने भारत के लिए एक मजबूत हाइब्रिड कार का ऐलान किया.
भारत के बाहर की बात करें तो ह्युंदई कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में हाइब्रिड वैरिएंट बनाती है, जिसमें सांता-फे, टक्सन, कोना SUV और एलांट्रा सेडान शामिल हैं. वहीं इनके प्लग-इन हाइब्रिड लाइन-अप में आयोनिक सीरीज शामिल है.
ह्युंदई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, 'कंपनी की भारत के लिए मल्टी-पावरट्रेन की सोच है. इसमें पेट्रोल, डीजल, CNG, EV और हाइब्रिड शामिल हैं.' हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कंपनी कब अपनी भारत में पहली हाइब्रिड कार लॉन्च करने जा रही है.
भारत के लिए ह्युंदई की हाइब्रिड कार उन 26 नई और पुरानी कारों के नए वैरिएंट के अलावा होंगी जिन्हें कंपनी 2029-30 तक लॉन्च कर रही है. यानी कह सकते हैं कि हर तिमाही में कम से कम एक नई कार भारत में ह्युंदई लॉन्च करेगी, जिसमें से 8 कारें तो अगले साल ही आ जानी है.
आंकड़ों के अनुसार, 2024 में भारत में हाइब्रिड कारों की बिक्री साल दर साल 7% बढ़कर 3.55 लाख यूनिट हो गई है, जबकि इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 18% बढ़कर 1,07,645 यूनिट है.
EV की बिक्री स्पीड थोड़ी स्लो है, लेकिन पाइपलाइन में कई मॉडल होने की वजह से 2025 में इसके दोगुना होने की उम्मीद है, जैसे महिंद्रा ने अपनी नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV की 30,000 बुकिंग की हैं, जिनकी कीमत लगभग एक बिलियन डॉलर है. इसी तरह, टाटा मोटर्स (हैरियर ईवी), मारुति सुजुकी (ई-विटारा) इलेक्ट्रिक के लिए डिमांड को बढ़ा रही हैं.
अभी भारत के मार्केट में 5 बड़ी हाइब्रिड कारें हैं, जिनमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइब्रिडर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और होंडा सिटी eHEV शामिल हैं.
शुक्रवार को ह्युंदई इंडिया के शेयर बीएसई पर 0.61% गिरकर 1,825.00 रुपए/शेयर पर आ गए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 0.22% गिरकर 82,348.96 अंक पर बंद हुआ.