क्या आप भी चॉकलेट के प्रशंसक हैं? भारत में चॉकलेट पंसद करने वालों का देश है और यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला चॉकलेट बाजार है जहां पिछले साल बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एक शोध रिपोर्ट में यह कहा गया है.
लंदन स्थित वैश्विक बाजार कंपनी मिनटेल के अनुसार जहां दूसरे देशों में चॉकलेट की बिक्री स्थिर है वहीं भारत में 2016 में 228,000 टन चॉकलेट की खपत हुई. ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में यह आंकड़ा क्रमश: 95,000 और 94,000 टन का रहा.
भारत और पोलैंड में ही चॉकलेट खपत में क्रमश: 13 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अमेरका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस की बिक्री इस दौरान इससे पिछले साल के स्तर पर स्थिर रही जबकि रूस में 2 प्रतिशत, ब्राजील में 6 प्रतिशत और चीन में 6 प्रतिशत की गिरावट आयी.
मिनटेल फूड एंड ड्रिग के निदेशक मर्सिया मोगेलोन्सकी ने कहा, ‘‘..विकसित देशों में चॉकलेट की बिक्री में ठराव रहा। इसके विपरीत भारत जैसे उभरते बाजारों में तस्वीर बेहतर है जहां बिक्री अच्छी है.’’ (न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)