अप्रैल में मासिक आधार पर भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा (Trade Data) बढ़ा है. केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने गुरुवार को व्यापार आंकड़े (Trade Data) जारी किए. अप्रैल महीने के लिए ओवरऑल एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इस महीने व्यापार घाटा पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2025 में व्यापार घाटा बढ़कर $26.42 बिलियन हो गया. जबकि मार्च में ये 21.54 बिलियन डॉलर था.
ये घाटा अनुमान से भी ज्यादा है. अनुमानित व्यापार घाटा $20.05 का था. मासिक आधार पर ये बढ़ोतरी कम दिखती है, मगर सालाना आधार पर इसमें करीब 149.91% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जारी हुए आंकड़ों पर कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा कि उम्मीद है कि भारत अभी की एक्सपोर्ट स्पीड को बरकरार रखेगा.
मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट $38.49 बिलियन हो गया. अप्रैल 2024 में $35.30 बिलियन था.
मर्चेंडाइज इंपोर्ट $64.91 बिलियन हो गया. अप्रैल 2024 में $54.49 बिलियन था.
सर्विसेज एक्सपोर्ट $35.31 बिलियन हो गया. अप्रैल 2024 में $30.18 बिलियन था.
सर्विसेज इंपोर्ट $17.54 बिलियन हो गया. अप्रैल 2024 में $16.76 बिलियन था.
कुल व्यापार घाटा $5.77 बिलियन से बढ़कर $8.65 बिलियन हो गया.
कॉफी में 47.85%, इलेक्ट्रॉनिक सामान (39.51%), फल और सब्जियां (30.72%), चाय (15.93%), मांस, चावल (13.63%), इंजीनियरिंग सामान (11.28%), रत्न और आभूषण (10.74%), मसाले (8.38%), पेट्रोलियम उत्पाद (4.68%), ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स (2.37%) ने अप्रैल 2025 में पिछले साल के मुकाबले एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की है.
सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि USA को अप्रैल 2025 के महीने में $8419.07 मिलियन का माल बेचा. इसके बाद UAE ($3453.83 मिलियन), नीदरलैंड ($2044.95 मिलियन), चीन ($1405.83 मिलियन) का नंबर आता है.