"भारत दुनिया का नया विकास इंजन बनने के लिए तैयार": RBI गवर्नर की कही अहम बातें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने लगातार चौथी बार नीतिगत दर को बरकरार रखने का फैसला किया है. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर (Repo Rate) को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया.' उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर कड़ी नजर रख रहा है.
NDTV Profit Desk
- आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया दुनिया का नया विकास इंजन बनने के लिए तैयार है. एमपीसी मुद्रास्फीति (Inflation) को लेकर जरूरत के अनुसार कदम उठाएगी.
- आरबीआई ने जोखिमों को समान रूप से संतुलित करते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान(GDP Growth Rate) 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.
- मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की बैठक के नतीजे की घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि 29 सितंबर को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 586.9 बिलियन डॉलर था.
- आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, सितंबर में मुद्रास्फीति कम होने की संभावना है. केंद्रीय बैंक ने 2023-24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. खुदरा मुद्रास्फीति अगले वर्ष 6.8 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से घटकर 5.2 प्रतिशत हो जायेगी. हमारा मुद्रास्फीति लक्ष्य 4 प्रतिशत है, 2 से 6 प्रतिशत नहीं. हम मुद्रास्फीति के बढ़ते लक्ष्य के प्रति सतर्क हैं.
- आरबीआई गवर्नर ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के साथ भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है.
- आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट भुगतान योजना (Bullet Payment Scheme) के तहत गोल्ड लोन (Gold Loan) को दोगुना कर 4 रुपये लाख करने का निर्णय लिया है.