ADVERTISEMENT

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आ रही गिरावट, 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर हुआ

India's Foreign Exchange Reserves: केंद्रीय बैंक  द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट (Foreign Currency Asset) में भी गिरावट आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:54 PM IST, 17 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) छह जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.851 अरब डॉलर हो गया था. हालांकि, इससे पहले लगातार दो सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी.

आरबीआई के अनुसार, अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक विदेशी करेंसी के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) के एक्सचेंज रेट में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग कर रही है. यह एक बड़ी वजह है कि मुद्रा भंडार में गिरावट देखी जा रही है.

केंद्रीय बैंक  द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट (Foreign Currency Asset) में भी गिरावट आई है. विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी फॉरेन करेंसी असेट (FCA) को कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. छह जनवरी को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) 1.747 अरब डॉलर घटकर 496.441 अरब डॉलर रह गईं है. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई कमी या बढ़ोतरी के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

इसके अलावा छह जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) में वृद्धि दर्ज हुई है. बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व के मूल्य में 46.1 करोड़ डॉलर की बढ़त हुई है और यह 41.784 अरब डॉलर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.217 अरब डॉलर हो गया. वहीं, इस दौरान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.141 अरब डॉलर हो गया.
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT