ADVERTISEMENT

Google Maps बताएगा आपके शहर की हवा की गुणवत्ता; नए फीचर से पता चलेगा AQI लेवल

जानें कैसे आप गूगल मैप्स के AQI बताने वाले नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:13 PM IST, 12 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आप अपने शहर में बढ़ते प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी के बारे में चिंतित हैं और सर्दियों के करीब आने के साथ इस पर कड़ी नजर रखना चाहते हैं, तो अब आप गूगल मैप्स से रियल टाइम AQI की जांच कर सकते हैं.

AQI के बारे में जानकारी देने करने के अलावा, गूगल मैप्स नए फीचर के तहत वायु प्रदूषण की गंभीरता के मुताबिक आपको सलाह भी देगा. आने वाले सप्ताह की शुरुआत से ये सुविधा भारत के कई जगहों पर उपलब्ध होगी. भारत समेत ये फीचर कुल 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा.

ऐसे पता चलेगा कितनी खराब है हवा

गूगल मैप्स के अनुसार, AQI प्रति घंटा अपडेट किया जाएगा. एक निश्चित क्षेत्र में पॉल्यूटेंट के आधार पर जानकारी आसानी से समझ में आती है और 0 से 500 तक होती है, जिसमें विभिन्न रंग विभिन्न AQI स्तरों को बताते हैं.

  • 0-50: अच्छा (हरे रंग में बताया गया)

  • 51-100: संतोषजनक (हल्के हरे रंग में बताया गया)

  • 101-200: मॉडरेट (पीले रंग में बताया गया)

  • 201-300: खराब (ऑरेंज में बताया गया)

  • 301-400: बहुत खराब (लाल रंग में बताया गया)

  • 401-500: गंभीर (गहरे लाल रंग में बताया गया)

गूगल मैप्स इस बारे में भी चेतावनी देगा कि AQI कमजोर और सामान्य आबादी को कैसे प्रभावित कर सकता है. जब AQI गंभीर होता है, तो ये सामान्य आबादी को घर के अंदर रहने की सलाह देता है. अलग-अलग AQI लेवल पर ये कुछ इस तरीके से सलाह देगा:

  • 0-100 (अच्छा/संतोषजनक): सभी एक्टिविटी के लिए सुरक्षित

  • 101-200 (मध्यम): लंबे समय तक बाहर नहीं निकले

  • 201-500 (खराब/बहुत खराब/गंभीर): बाहर जाने से बचें और घर के अंदर मास्क या एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें

जानें आप गूगल मैप्स का उपयोग करके AQI कैसे देख सकते हैं:

  1. ऐप खोलें

  2. ऊपर दाईं ओर Layers आइकन पर टैप करें

  3. 'एयर क्वालिटी' चुनें

  4. ऐप तब चुने गए क्षेत्र का वर्तमान AQI को दिखाएगा

ये नया फीचर कहीं यात्रा करते समय विशेष रूप से उपयोगी है, जहां आप हवा की क्वालिटी अलग होने की उम्मीद करते हैं, ताकि आप मास्क के साथ पहले से तैयारी कर सकें. ये विशेष रूप से उपयोगी है जब आप किसी बुजुर्ग या बच्चे को बाहर ले जा रहे हों.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT