ADVERTISEMENT

रुपये में तेज़ उछाल, 80.75 तक पहुंचा, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद डॉलर में गिरावट

शुक्रवार सुबह के सत्र में भारतीय रुपये में 80.75 प्रति डॉलर की दर से कारोबार हो रहा था. शुक्रवार को रुपया 80.6888 पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 81.8112 पर बंद हुआ था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:34 AM IST, 11 Nov 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय रुपये में शुक्रवार को तेज़ उछाल देखा गया, और पिछले सत्रों में हुआ नुकसान पलटता नज़र आया, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के उम्मीद से कम आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के सत्र में भारतीय रुपये में 80.75 प्रति डॉलर की दर से कारोबार हो रहा था. शुक्रवार को रुपया 80.6888 पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 81.8112 पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में रुपया 80.6788 से 80.7525 की रेंज में चलता रहा, और 81 रुपये प्रति डॉलर से नीचे बना रहा.

फिनरेक्स ट्रेज़री एडवाइज़र्स में हेड ऑफ ट्रेज़री अनिल कुमार भंसाली का कहना है, "अमेरिकी डॉलर ने कल 81.91 तक बढ़ने के बाद रुपये के लिए सभी तरह का सहारा छोड़ दिया है... अब निकटतम समर्थन अब 80.50 पर और मनोवैज्ञानिक समर्थन 80 पर है... आज के दिन की रेंज 80.25 से 81.00 रहने की उम्मीद है..."

--- ये भी पढ़ें ---
* घर खरीदा है...? तो अब जानें, कैसे तय होगा हाउस टैक्स, और कैसे-कहां होगा जमा
* जीवन प्रमाण ऑनलाइन जमा करने के लिए क्या करें पेंशनभोगी
* मूनलाइटिंग, यानी दो-दो वेतन पाने, से हो सकती हैं टैक्स से जुड़ी दिक्कतें
* घर में रखा है सोना...? जानें लिमिट और टैक्स
* SSA योजना बिटिया को दिलाएगी टैक्स फ्री 66 लाख रुपये
* PPF खाता दिला सकता है टैक्स फ्री 2.26 करोड़ रुपये

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT