सुरक्षित निवेश के लिए लोग अकसर सरकारी योजनाओं में निवेश करते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल पोस्ट ऑफिस का होता है. बहुत सारे लोग सरकार की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इसके लिए अकसर वह यही सोचते रहते हैं कि आखिर कहां और किस योजना में निवेश किया जाए. उन्हें इस बात की जानकारी चाहिए होती है कि किस योजना में कितना ब्याज मिलेगा.
सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme छोटी बचत योजनाओं) पर क्या ब्याज दर चल रहा है. ऐसी ही जानकारी यहां पर दी जा रही है. गौरतलब है कि इन सभी योजनायों पर सरकार हर तिमाही ब्याज दर (Interest rate इंटरेस्ट रेट) बदल सकती है. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह कब इसमें बदलाव करे. स्पष्ट कर दें कि यह जरूरी नहीं कि सरकार हर तिमाही में बदलाव करे. वर्तमान में जो ब्याज दरें चल रही हैं उसके हिसाब से पाठकों को जानकारी दी जा रही है.
एक और बात गौर करने की है कि पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) खातों के अलावा पुराने खातों कर इस ब्याज दर में बदलाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसकी घोषणा सरकार करती रहती है. कुछ खाते ऐसी भी हैं जिनपर बदली दरों का असर नहीं पड़ता है. वे खाता खोलते समय जिस ब्याज दर पर तय हुए थे, वे खाते की वैधता तक उसी ब्याज दर चलते रहते हैं.
12 योजनाओं के बारे में जानकारी