ADVERTISEMENT

IPO 2022: इन IPO ने साल 2022 में दिया तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, देखें पूरी लिस्ट

Top Performing IPOs in India 2022: इस साल आईपीओ (IPO 2022) लॉन्च करने वाली 37 कंपनियों में से 33 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो चुकी हैं. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 25 कंपनियां अपने इश्यू प्राइस के ऊपर कारोबार कर रही हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी08:00 PM IST, 23 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Best Performing IPO Stocks in India 2022: इस साल यानी 2022 में कई दिग्गज कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आई हैं. बीएसई (BSE) के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक कुल 37 कंपनियों ने अपने आईपीओ को लॉन्च किया है. वहीं, साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कुछ और कंपनियों अपना आईपीओ पेश करने जा रही हैं. जिन 37 कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश कर दिया है उनमें कई आईपीओ ऐसे हैं, जिन्होंने तगड़े रिटर्न की बदौलत निवेशकों को मालामाल कर दिया है. जबकि कुछ ऐसे भी आईपीओ हैं जिनमें निवेश करने वाले आज कंगाल हो चुके हैं.

हालांकि,  इस साल ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को मुनाफा कराया है. इस साल आईपीओ लॉन्च करने वाली 37 कंपनियों में से  33 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchange) पर लिस्ट हो चुकी हैं. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 25 कंपनियां अपने इश्यू प्राइस (Issue Price) के ऊपर कारोबार कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं साल 2022 में किन आईपीओ ने निवेशकों को मुनाफा कराया है और किन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने पर निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा है.

इन IPO ने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न

इस साल के बेस्ट परफॉर्मिंग आईपीओ में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का नाम आता है. इसने अपने इश्यू प्राइस से 174 प्रतिशत से अधिक उछलकर  निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. फिलहाल कंपनी के शेयरों की कीमत 504 रुपये के करीब है. इसके साथ ही वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions), हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) और  वीनस पाइप्स एंड ट्यूब (Venus Pipes) ने अपने इश्यू प्राइस से 100 प्रतिशत से चढ़कर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. वहीं, दर्जनों ऐसे आईपीओ हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को इश्यू प्राइस से 15-80 प्रतिशत के बीच  रिटर्न दिया है.

इन IPO में निवेश करके कंगाल हुए​ निवेशक

कई ऐसे आईपीओ हैं जिनमें निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO) ने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है.  देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी (LIC IPO) करीब 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. जिसके बाद से इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई है. एलआईसी के शेयरों की कीमत फिलहाल 660 रुपये के करीब है. इस साल बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया  (Ruchi Soya) के आईपीओ ने भी निवेशकों को निराश किया है. इसके साथ ही Delhivery का आईपीओ बाजार में लिस्ट होने के बाद  24 फीसदी तक लुढ़क चुका है.

अगर बात हाल में लिस्ट हुए यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India), आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (INOX GREEN ENERGY SERVICES), सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) और कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड (Keystone Realtors) की करें तो इन कंपनियों का का आईपीओ भी लिस्टिंग के बाद इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT